विधायक मूलचंद शर्मा पहुंचे रियल एस्टेट एंड ग्रुप निदेशक अंकित मलिक के कार्यालय
विधायक मूलचंद शर्मा ने नव वर्ष की क्षेत्र वासियों को दी बधाई



बल्लबगढ़.02 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
सेक्टर 64 में रियल एस्टेट एंड ग्रुप निदेशक अंकित मलिक के कार्यालय पर वीरवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक मूलचंद शर्मा के पहुंचने पर वरिष्ठ समाजसेवी अंकित मलिक व राजू मलिक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “अंकित मलिक मेरे छोटे भाई समान हैं और इस कार्यालय से जुड़े सभी लोगों को मैं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। ईश्वर से कामना है कि यह नया वर्ष सभी के लिए सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और आर्थिक उन्नति लेकर आए।”
उन्होंने आगे आश्वस्त करते हुए कहा कि फरीदाबाद के सेक्टर 62, 64 एवं 65 को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक एवं कानूनी सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य इन क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से सशक्त बनाकर नागरिकों को सुरक्षित, सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करना है।
इस अवसर पर सुरेश महाजन. सतीश शर्मा.उमेश मेंहदीरता. जोगिंदर मलिक.रामनिवास नरवाल.गुरमीत सिंह देओल.राम हरि चौहान.सोमबीर.लक्ष्य यादव.लक्ष्मण भाटी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।