Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

फरीदाबाद, 28 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.

विकास और सुशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार की पहचान है। उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय सरकारें एक-दूसरे की पूरक हैं और तीनों मिलकर जनता के हित में कार्य कर रही हैं। भारत सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज झाड़सैंतली गांव में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उनके साथ फरीदाबाद एनआईटी विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह भी मौजूद रहे।

इन विकास कार्यों के तहत झाड़ सैंतली गांव की विभिन्न गलियों में 300 एमएम तथा फिरनी रोड में 450 एमएम व्यास की सीवर लाइन, साथ ही गलियों व फिरनी रोड का RMC M-25 गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गाँव से बूस्टिंग स्टेशन तक 200 एमएम डी.आई. जल आपूर्ति लाइन तथा विभिन्न गलियों में 100 एमएम एवं 150 एमएम डी.आई. पानी की लाइनें डालने के कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही गांव में धर्मशाला का नवीनीकरण, शहीद भगत सिंह पार्क व बाबा डेयरी के पास वेलकम गेट, मैन रामबाग मंदिर एवं पचोला कुआं के पास वेलकम गेट, वाल्मीकि/कोली समाज के बारात घर, सरकारी स्कूल के स्टेडियम का नवीनीकरण, ओपन जिम, बच्चों के झूले, स्ट्रीट लाइट पोल एवं सोलर लाइटें, तथा रेवेन्यू रास्तों के निर्माण कार्य भी शामिल हैं।

भारत सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि बीते साढ़े ग्यारह वर्षों में फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में सड़क, रेल, मेट्रो और एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, जिसका सीधा लाभ फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों को मिला है।

श्री गुर्जर ने कहा कि दिल्ली–बड़ोदरा–मुंबई एक्सप्रेसवे, अंडरपास, फ्लाईओवर, रेलवे ब्रिज, रैपिड मेट्रो तथा जेवर एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी ने फरीदाबाद को देश के प्रमुख शहरों और आर्थिक केंद्रों से मजबूती से जोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में फरीदाबाद से दिल्ली एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड मेट्रो कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम होगी। इसके साथ ही पलवल तक मेट्रो विस्तार का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा यमुना नदी पर नए पुलों का निर्माण, रेलवे अंडरपास और फ्लाईओवर से यातायात जाम की समस्या का समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा करीब 2800 करोड़ रुपये की लागत से बिजली की 11 हजार वोल्ट की लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति अधिक सुरक्षित और निर्बाध होगी।

श्री गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद में कॉलेज, विश्वविद्यालय, कमिश्नरी, पासपोर्ट कार्यालय जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना से क्षेत्र का प्रशासनिक और शैक्षणिक ढांचा मजबूत हुआ है। साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सड़कों, सीवर, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य केवल शहरी नहीं बल्कि ग्रामीण विकास को भी समान रूप से आगे बढ़ाना है। गांवों में बिजली, पानी, सड़क और सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री गुर्जर ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में फरीदाबाद और आसपास के गांव विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे और हरियाणा को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में और मजबूत स्थान दिलाएंगे।

फरीदाबाद एनआईटी विधायक सतीश फागना ने बताया कि वार्ड नंबर एक में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जबकि कुल मिलाकर वार्ड में 23 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि चाहे मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत हो या बाद में प्रस्तावित कोई भी कार्य, केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र का कोई भी विकास कार्य रुका नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र ने बीते दस वर्षों तक विकास की प्रतीक्षा की, वहाँ अब एक ही वर्ष में अभूतपूर्व विकास देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन, पेयजल लाइन, इंटरलॉकिंग, आरएमसी सड़कों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र, बिजली व्यवस्था और अन्य आधारभूत सुविधाओं से संबंधित सभी कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है और आगे भी जो कार्य शेष रहेंगे, उन्हें भी पूरा कराया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की पुरानी मांगों का उल्लेख करते हुए झाड़ सैंतली क्षेत्र में अंडरपास निर्माण और रैपिड मेट्रो लाइन के उपयुक्त मार्ग निर्धारण को लेकर केंद्रीय मंत्री से विशेष आग्रह किया, ताकि दुर्घटनाओं और जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

विधायक सतीश फागना ने यह भी कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक सीवर और नाले के कार्यों के लिए शीघ्र एस्टीमेट तैयार कर फंड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में विकास की गति नहीं रुकेगी और जिस तेजी से कार्य हो रहे हैं, वही रफ्तार आगे भी बनी रहेगी।

बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने कहा कि झाड़ सैंतली गांव उनकी जन्मभूमि से गहराई से जुड़ा हुआ है और इस मिट्टी का उन पर विशेष ऋण है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि इसी धरती ने उन्हें संस्कार, पहचान और सेवा की प्रेरणा दी है, जिसे वे जीवन भर नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है और किसी भी जनहितकारी योजना का खुले मन से स्वागत किया है। यही कारण है कि क्षेत्र के नागरिक सकारात्मक सोच के साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गांव और आसपास के क्षेत्रों में सड़क, सीवर, पेयजल, बिजली और अन्य आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर हैं, जो ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर पार्षद मुकेश डागर, मंडल अध्यक्ष प्रदीप दायमा, युवा जिला अध्यक्ष कार्तिक शर्मा, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, ग्रामवासी, बुजुर्ग, युवा एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *