
रणथंभौर.28 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
विश्वप्रसिद्ध पक्षी विहार केवलादेव घना में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा की वर्तमान डीएफओ चेतन कुमार एवं निवर्तमान डीएफओ मानस सिंह के साथ विशेष भेंट हुई।
वन्यजीवन संरक्षण, पारिस्थितिकी संतुलन और अभयारण्य की संवेदनशील व्यवस्थाओं पर केंद्रित इस सौहार्दपूर्ण वार्ता में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर निवर्तमान डीएफओ मानस सिंह आई एफ एस), जिनका तबादला रणथंभौर अभयारण्य के लिए हो गया है, ने भावपूर्ण शब्दों में कहा कि प्रकाश चंद्र शर्मा ने केवलादेव घना को वैश्विक पटल पर पहचान देने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यहां की घटनाओं, बदलावों और संरक्षण प्रयासों को जिस संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ इन्होंने कवरेज किया है, वह प्रशंसनीय है।
वन्यजीवों की धड़कनों से स्पंदित इस हरित धरा में हुई यह मुलाकात न केवल प्रशासनिक बदलाव की औपचारिकता थी, बल्कि अभयारण्य के भविष्य और उसकी सतत् पहचान को लेकर साझा संकल्प का प्रतीक भी बनी।