- फेसलैस रजिस्ट्री प्रणाली की समीक्षा, नागरिकों से बातचीत कर लिया सीधा फीडबैक
- तहसील निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

फरीदबाद, 26 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा ने आज जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति व्यवस्था की गहन जांच की गई, जिसमें कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीसी आयुष सिन्हा ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि बिना पूर्व सूचना अथवा उचित कारण के अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा लागू नवीन फेसलैस रजिस्ट्री प्रणाली की भी समीक्षा की। रजिस्ट्री प्रक्रिया के अंतर्गत टोकन प्रणाली की कार्यप्रणाली को परख यह सुनिश्चित किया गया कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। तहसील परिसर में उपस्थित नागरिकों से ऑनलाइन रजिस्ट्री बारे बातचीत कर रियल फीडबैक लिया गया। मौके पर एक नागरिक, जो जमीन के रिकॉर्ड की नकल प्राप्त करने के लिए आया था, से प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली गई, जिस पर उसने बताया कि ऑनलाइन प्रकिया में उसे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई और कार्य सुचारु रूप से संपन्न हुआ।
इसके अतिरिक्त डीसी आयुष सिन्हा ने तहसील में लंबित विभिन्न राजस्व मामलों की भी समीक्षा की। इसमें लंबित म्यूटेशन, जमाबंदी, तथा निशानदेही से संबंधित आवेदनों की संख्या की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटारा किया जाए तथा निर्धारित समय-सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
डीसी आयुष सिन्हा ने स्पष्ट किया कि आमजन को पारदर्शी, जवाबदेह एवं समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भविष्य में भी इसी प्रकार के औचक निरीक्षण किए जाएंगे ताकि प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके और जनता का विश्वास और मजबूत हो।