


गुरुग्राम.26 दिसंबर।
वंदना.
पूज्य बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के आशीर्वाद ,अंजनी पुत्र की कृपा और सुप्रसिद्ध वास्तुकार पंडित आदित्य पारीक के सदसंकल्प से प्रतिमाह होने वाले भंडारे में हजारों लोगों ने भंडारा प्रसाद पाया, आस पास की कंपनी में कार्य करने वाले लोगों के अलावा दूर दूर से लोग अंजनी पुत्र मंदिर में दर्शन प्रसाद हेतु आए, भंडारे में शुद्ध देशी घी से बने प्रसाद से जन मानस प्रसन्न हुए, श्री श्याम रसोई ने भी भंडारा वितरण करने में सहायता की, मंदिर पुजारी पंडित अंकित दुबे ने वैदिक मंत्रों के साथ भंडारा प्रारंभ किया, कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गौभक्त आचार्य मनीष हरि भी अपने गौभक्त साथियों के साथ उपस्थित रहे, उनकी उपस्थिति से लोगों में बहुत उत्साह रहा, श्री अंजनी पुत्र मंदिर पर भंडारा प्रति माह 25 तारीख को किया जाता है, इति शुभमस्तु