
भरतपुर.25 दिसंबर।
प्रकाश चंद्र शर्मा.
गुरुवार को मेरे निज आवास हिंडौनसिटी में यह स्नेहिल क्षण स्मृतियों में सदैव अंकित रहेगा। भरतपुर रेंज के आईजी श्री कैलाश चंद्र विश्नोई का गृह आगमन सौजन्य, सरलता और आत्मीयता से परिपूर्ण रहा। सहज संवाद, सौहार्दपूर्ण वार्ता और चायपान के बीच बिताया गया समय अपनत्व की सुगंध बिखेर गया।
आतिथ्य सत्कार के प्रतीक स्वरूप राधा–कृष्ण की पावन तस्वीर भेंट कर हृदय से सम्मान व्यक्त किया गया।
यह भेंट केवल चित्र नहीं, बल्कि प्रेम, सद्भाव और संस्कारों की अविरल भावना का प्रतीक रही।