Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

एनसीबी के 63वें स्थापना दिवस पर इंफ्रास्ट्रक्चर और नेट जीरो लक्ष्य पर हुआ मंथन, 3 नई लैब का भी हुआ उद्घाटन

फरीदाबाद.24 दिसंबर।
वंदना.

इंडस्ट्रियल वेस्ट से ग्रीन सीमेंट बनाने पर किया जा रहा है काम, यह बात NCB के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में सामने आई। नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मटेरियल्स (NCB) के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि एमएस उर्मिला, IES, इकोनॉमिक एडवाइजर, DPIIT ने NCB के सभी अधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी और संस्था के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में CPWD के स्पेशल डायरेक्टर जनरल कमाल अहमद ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का सशक्त होना आवश्यक है, जिसमें सीमेंट और बिल्डिंग मटेरियल की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि NCB बेहतर गुणवत्ता वाले सीमेंट और निर्माण सामग्री के परीक्षण, रिसर्च और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट का महत्वपूर्ण केंद्र है।

कमाल अहमद ने कहा कि NCB का मुख्य उद्देश्य देश की सीमेंट इंडस्ट्री को टेक्नोलॉजी और रिसर्च के माध्यम से सपोर्ट करना है। आज भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री दुनिया में एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में अग्रणी है। इंडस्ट्रियल वेस्ट के उपयोग से ग्रीन सीमेंट बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है, जिससे कोयले की खपत कम हो रही है और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 1996 के बाद से सीमेंट उत्पादन में कार्बन उत्सर्जन को लगभग 50 प्रतिशत तक कम किया गया है।

उन्होंने कहा कि NCB लैब टू लैंड पॉलिसी, ग्रीन कंस्ट्रक्शन, न्यूनतम ऊर्जा और न्यूनतम सामग्री उपयोग पर आधारित तकनीकों पर काम कर रहा है। अलग-अलग तरह के इंडस्ट्रियल वेस्ट, जिनमें कैलोरी वैल्यू होती है, उन्हें ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर कोयले की बचत की जा रही है। यह सभी प्रयास प्रधानमंत्री के 2070 तक नेट जीरो लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में किए जा रहे हैं। कमाल अहमद ने बताया कि वर्तमान में देश में करीब 453 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन हो रहा है, जबकि 2047 तक इसे 1400 मिलियन टन तक ले जाने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सीमेंट पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किए जाने से सीमेंट इंडस्ट्री में तेजी आई है। इस अवसर पर NCB फरीदाबाद परिसर में तीन नई लैब्स का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में सीमेंट इंडस्ट्री, रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *