
फरीदाबाद.24 दिसंबर।
बिजेंद्र फौजदार.
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशों पर नगर निगम द्वारा पानी एवं सीवर कनेक्शन को वैध कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में आमजन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और अपने अवैध/अस्थायी कनेक्शन को नियमानुसार नियमित करा रहे हैं।
निगम आयुक्त ने दिशा निर्देश दिए हैं कि जहां जहां निगम द्वारा सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है वहां सड़क निर्माण से पहले सभी निवासियों के पानी और सीवर के कनेक्शन वैध कराएं जाएं और उसके बाद ही सड़क निर्माण के प्रक्रिया को पूरा कराया जाए ताकि लोगों को सीवर कनेक्शन लेने में बाद में कोई परेशानी ना आए।
आज शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए कैंपों का विवरण इस प्रकार है
फ्रेंड्स सोशल वर्कर एसोसिएशन, मार्केट एनएच-5
शिव मंदिर, प्रेस कॉलोनी
कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-11 मार्केट के पास
कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-29
बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-3, तिगांव रोड
इन सभी कैंपों के माध्यम से कुल 124 पानी कनेक्शन तथा 124 सीवर कनेक्शन के आवेदन प्राप्त किए गए। कैंपों में तैनात वॉटर रेट इंस्पेक्टरों द्वारा मौके पर ही लोगों को प्रक्रिया की जानकारी दी गई और आवेदन स्वीकार किए गए।
निगम आयुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा ने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे इन कैंपों का लाभ उठाएं और अपने पानी व सीवर कनेक्शन को समय रहते वैध कराएं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके और शहर में बेहतर जल एवं सीवर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
नगर निगम द्वारा आगे भी विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के कैंप लगाए जाते रहेंगे।