न्यायाधीश अरुण सिंघल ने कामधेनु गोधाम में किया कार्यक्रम का उद्घाटन

तावडू/फरीदाबाद.09 अक्टूबर।
बिजेंद्र फौजदार.
कामधेनु गोधाम में रविवार निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर तथा मासिक हवन के दौरान हरियाणा गौरव सम्मान और सेवा सुरक्षा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गोधाम में आशीर्वचन महंत श्री मुनिराज जी महाराज, ब्रजधाम सिद्ध पीठ,एवं महामन्त्री,गौरक्षा कल्याण परिषद् और बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल,जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) एवं न्यायिक सदस्य, जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल व गरिमामयी उपस्थिति हरियाणा के पूर्व डी.जी.पी सेवानिवृत्त आई.पी.एस यशपाल सिंघल, ब्रह्म दत्त,अतिरिक्त सचिव (से.नि.), वर्तमान निजी सचिव केन्द्रीय मन्त्री, राव इन्द्रजीत सिंह तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) न्यायाधीश राजेश गर्ग जी, बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शर्मा तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभव उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने फरीदाबाद स्थित सेक्टर 15 रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नीरज चावला के कार्यालय पहुंचकर उन्हें शील्ड भेंट कर सेवा सुरक्षा सम्मान से नवाजा गया।
आपको बता दे कि एसोसिएशन के प्रधान नीरज चावला ने 2019 में जब से आरडब्लूए में जॉइंट सेक्रेटरी का पदभार संभाला तो 2020 में कोरोना महामारी आई। 2020,21,22 तीन साल बहुत लोग परेशान रहे। उस दौरान इनके नेतृत्व में लोगों को खाना भिजवाना, दवाइयां भिजवाना बल्कि यहां निरंतर लंगर लगावाया और सामुदायिक भवन के अलावा लोगों के हित में वैक्सीन के जगह जगह कैंप लगाए। लोगों को इंजेक्शन लगवाए और डे टू डे। लोगों से पूछना कोई तकलीफ तो नहीं है। उनके घर तक सहायता को तत्पर रहे। उसके अलावा सेक्टर 15 में काफी जगह जहां गंदगी पड़ी थी, कहीं लाइटें नहीं जलती थी, कहीं टूट फूट थी। उन चीजों को प्रधान नीरज चावला ने खुद दुरुस्त कराया ताकि क्षेत्रीय लोगों को असुविधा न हो।
आरडब्ल्यूए के प्रधान नीरज चावला ने बताया कि सरकारी एजेंसी से मदद लेकर भी काम किए और लोगों के साथ मिलकर काम किया बल्कि आज यह स्थिति है कि सेक्टर 15 एक नंबर पर है आज की तारीख में फरीदाबाद के अंदर क्षेत्र के अलावा बहुत काम किए हैं गरीब लड़कियों की शादी कराना, किसी का मेडिकल इलाज कराना आदि कार्य किए हैं और भविष्य में सेवा करता रहूंगा। इस अवसर पर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नीरज चावला ने कामधेनु आरोग्य संस्थान और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सम्मान देने पर आभार व्यक्त किया।