

फरीदाबाद.19 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
राजकीय आई.टी.आई, पाली फरीदाबाद के प्रांगण में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रेमचंद इंचार्ज आई टी आई पाली की अध्यक्षता में सफाई अभियान, छात्रों की कैरियर काउंसलिंग तथा जॉब मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
संस्थान में आयोजित जॉब मेले में फरीदाबाद जिले की प्रतिष्ठित कंपनियां विक्टोरा ग्रुप बालाजी इंडस्ट्री व अन्य प्रतिष्ठानों ने भाग लिया तथा 50 से अधिक छात्रों को चयनित किया |