पूर्व में 12 आरोपी किये जा चुके हैं गिरफ्तार


फरीदाबाद-15 सितम्बर।
मनोज सोनी.
अनवर वासी ओल्ड फरीदाबाद ने थाना ओल्ड में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी मीट मार्केट में दुकान है। 6 दिसंबर 2024 को उसके मोबाईल पर एक कॉल आई, जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर उसने शिकायत दी। जिसकी रंजिश रखते हुए प्रदीप, सलमान व उसके अन्य साथी पिस्टल व अन्य हथियार लेकर आये और उसके पिता पर फायर कर दिया, गोली उसके पिता के पैर में लगी तथा उनके साथ मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने हर्ष(25) व कुलदीप(23) वासी खेडीपुल फरीदाबाद को तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी घटना के दिन अपने अन्य साथी के साथ मौका पर आए थे और उन्होंने शिकायतकर्ता व अन्य पर पत्थरों से हमला किया था।
आरोपी पिछले 9 महीने से अपनी गिरफ्तार से बचने के लिए भागे हुए थे, जिनको गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया गया है, आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
मामलें में मुख्य आरोपियों सहित 14 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।