


फरीदाबाद.14 सितम्बर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
तारा संस्थान मुख्यालय (उदयपुर) के अंतर्गत फरीदाबाद स्थित तारा नेत्रालय आंखों के हॉस्पिटल को 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में सभी सहयोगी फरीदाबाद वासियों ने स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर तारा नेत्रालय परिसर में विधिवत रूप से नेत्रालय के प्रबंधक रामेश्वर जाट के साथ में प्रीतम सिंह भाटिया/आर के चावला.डी एन मेहता.प्रमिला चौधरी द्वारा ज्योत प्रज्वलित करने के पश्चात श्री भगवान गणेश जी और बाबा हनुमान जी की आरती गाई सभी लोगों ने श्रद्धापूर्वक संगीत की ताल पर ताली बजाकर संपूर्ण की।
इस अवसर पर तारा नेत्रालय संस्थान के प्रबंधक रामेश्वर जाट ने एलईडी टीवी पर वीडियो चलाकर नेत्रालय की उपलब्धियां के बारे में कल्पना गोयल अध्यक्ष और दीपेश मित्तल सचिव तारा द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जो मुख्य रूप से बताया कि अब तक ओपीडी 216831और नेत्र ऑपरेशन 21143 जबकि शिविर 405 की संख्या हो चुकी है और बताया कि यह सभी आप लोगों के सहयोग से सफलता मिली हैं।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया उसके पश्चात सभी दानदाताओं को सिर पर पगड़ी और पटका पहना कर सम्मान किया और सभी के सम्मुख प्रबंधक ने एक दूसरे का परिचय कराया। कार्यक्रम संपूर्ण होने के पश्चात दान दाताओं तथा आगंतुकों ने प्रेम पूर्वक प्रसाद अर्थात भोजन ग्रहण किया।