Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

फरीदाबाद.13 सितम्बर।
सुनील कुमार जांगड़ा.

अंकुश मिगलानी, उपाध्यक्ष व महेश जोशी, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार एवं विक्रम सिंह, उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन व एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में दिनांक 09.09.25 से 13.09.25 तक के० एल० मेहता दयानन्द महिला महाविद्यालय, ऍन० आई० टी० 3, फरीदाबाद के प्रांगण में यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस पाँच दिवसीय शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नेहा सहारण, तहसीलदार बड़खल ने शिरकत की | उन्होंने यूथ रेडक्रॉस समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगियों में स्थान हासिल किया था उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक हर कठिन समय में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर मौजूद रहते हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं।

जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने उपस्थित मुख्य अतिथि, कॉलेज प्रोफेसर, एवं विधार्थियों जिनके द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षण लिया गया उनको धन्यवाद करते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिये रैडक्रॉस के इतिहास, यूथ रैड क्रॉस की गतिविधियों, राज्य एवं जिला स्तर पर मानवहित में संचालित गतिविधियों, प्रतिभागियों के आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति को जगाने, रैडक्रॉस के चिन्ह प्रयोग एवं दुरुपयोग, राष्ट्रीय एकता, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन के सम्मान, नशा मुक्त भारत के सपने को साकार बनाने, संतुलित आहार, व्यक्तिगत साफ सफाई, समाज की सेवा, बेहतर स्वास्थ्य, पौधारोपण, हरित क्रांति, जल संरक्षण, 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत, हेपेटाइटिस बी0 व सी०, एच0आई0 वी0, सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा, आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक नियमों की पालना, बेहतर स्वास्थ्य रखने आदि बारे विशेषज्ञयों के माध्यम से जागरूक किया साथ ही इस अवसर पर विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए बताया की हमे अपने आस पास पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे वातावरण स्वास्थ्य के अनुकूल रहे एवं बीमारियों का खतरा भी कम हो हम स्वस्थ होंगे तो बीमार नहीं होंगे प्राथमिक सहायता की जरूरत भी नहीं होगी।

एम सी धीमान, शिविर निदेशक एवं रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता ने पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कार्यक्रम की अंतिम दिन रूपरेखा स्पष्ट की तथा विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया एवं विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर अभ्यर्थियों को फर्स्ट एड थीम ” फर्स्ट एड एंड क्लाइमेट चेंज ” विषय पर जागरूक करते हुए रैडक्रॉस थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई।

मिशन जागृति संस्था, फरीदाबाद के प्रधान प्रवेश मलिक द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे समाज को जागरूक करने के लिए और प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए युवाओं को रास्ता दिखाने के लिए यूथ रेडक्रॉस का पूरे देश में एक विशेष योगदान है। उन्होने सभी प्रतिभागियों से आहान किया कि शिविर के दौरान दी गई सभी मानव कल्याणकारी जानकारियों को सफल बनाने हेतु समाज एवं अपने साथियों को जोड़ने का प्रयास करें |

इस अवसर पर के कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ मीनू दुआ द्वारा रैडक्रॉस को मानवीय संस्था बताते हुए, रैड क्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की तथा सभी विधार्थियों को मोटीवेट करते बताया कि सपने जरूर देखे और उनको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

पुरुषोत्तम सैनी, उप अधीक्षक जिला रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद द्वारा बताया कि शिविर में 20 महाविद्यालयों के 100 प्रतिभागियों व 20 यूथ रेडक्रॉस काउंसलर ने हिस्सा लिया, कैंप के माध्यम से विधार्थियों कि प्रतिभा निखारने का प्रयास किया गया इसमें विधार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व अपने भाषण द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया |

डॉ सुप्रिया ढांडा, सहायक प्रोफेसर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस का यह दिन समुदायों को जलवायु से संबंधित आपात स्थितियों, जैसे बाढ़, लू और जंगल की आग के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर ज़ोर देता है, जहाँ प्राथमिक उपचार का ज्ञान जीवन रक्षक साबित हो सकता है।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक ने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिभागियों के मध्य निबंध, भाषण, म्यूजिकल प्रतियोगिताएं भी कराई गई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया व फर्स्ट एड के माध्यम में आपदा से निपटने के गुर सिखाए एवं पर्यावरण बचाने हेतु सभी उपस्थित कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई |

रेडक्रॉस सोसाइटी के प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता मनमोहन शर्मा, हिमांशु, दर्शन भाटिया और कृष्णा वर्मा के द्वारा युवाओं को प्रैक्टिकल देकर विभिन्न प्रकार के प्राथमिक चिकित्सा के गुर सिखाए एवं युवाओं को सी पी आर से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन। जब कोई व्यक्ति सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है।हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने पर तो सबसे पहले और समय पर सीपीआर दे दिया जाय तो पीड़ित की जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अरविन्द शर्मा लिपिक, मनदीप, कंप्यूटर ऑपरेटर, अशोक कुमार, सेवादार युवराज, रामकिशोर व अन्य रेडक्रॉस स्टाफ व कॉलेज स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा |

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *