Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

चण्डीगढ़, 26 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि समालखा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बापौली तहसील के नन्हेड़ा गांव में कुल 856 एकड़ भूमि की चकबंदी की गई है।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक मनमोहन भड़ाना द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि दीक्षित अवार्ड के तहत उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में चली गई सम्पूर्ण 369 एकड़ भूमि की चकबंदी पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पूर्वी पंजाब जोत चकबंदी एवं विखण्डन निवारण अधिनियम 1964 के तहत भूमिधारकों को किसी भी प्रकार का मुआवजा या वैकल्पिक भूमि दिए जाने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है।


चण्डीगढ़, 26 अगस्त – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि उचाना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लाल चौंक पर दुकानों के पंजीकरण के संबंध में बताया कि यहां कुल 21 दुकानें हैं।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री देवेन्द्र चतर भुज अत्री द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि इन 21 दुकानों में से केवल दो किरायेदारों ने सामान्य प्रशासन विभाग की नीति के अंतर्गत स्वामित्व अधिकार हस्तांतरण हेतु आवदेन प्रस्तुत किए है। दोनों किरायेदारों के आवेदनों का निपटान एक माह के भीतर कर दिया जाएगा।


चण्डीगढ़, 26 अगस्त – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि नारनौंद उपमण्डल के प्रभावित किसानों हेतू भारी वर्षा/जलभराव के कारण खरीफ फसल 2025 में हुए नुकसान के दावे अपलोड करने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री जस्सी पेटवाड़ द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि नारनौंद उपमण्डल के 18 गांवों नामतः बास अकबरपुर, बास बादशाहपुर, बास खुर्द बिजान, बास आजमशाहपुर, खरबला, पाली, पेटवाड़, सीसर, बडाला, सिंघवाखास, मदनहेडी, पुठी समेण, बडछप्पर, मोहला, भकलाना, उगालन, धर्मखेडी व घुसकानी के प्रभावित किसानों के लिए 31 अगस्त, 2025 तक क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है, जिस पर 15 सितम्बर,2025 तक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने उपरांत मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा।


हिसार के सैक्टर-33 में सब-स्टेशन स्थापित करने को सरकार की मंजूरी— ऊर्जा मंत्री अनिल विज

इसी माह के भीतर सबस्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया होगी आरंभ- अनिल विज

चण्डीगढ, 26 अगस्त- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हिसार के सैक्टर-33 में सब-स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और इस संबंध में एचएसवीपी के साथ जमीन लेने के लिए बातचीत की जा रही है।

श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सदन के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस माह के भीतर ऊर्जा विभाग और एचएसवीपी विभाग के अधिकारी एक साथ बैठकर भूमि को तय करेंगें और इसके उपरांत सबस्टेशन लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।


चण्डीगढ़, 26 अगस्त – हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बताया कि बवानी खेड़ा कस्बे में मौजूदा सीवरेज नेटवर्क और नगर पालिका, बवानी खेड़ा के 09 नालों के माध्यम से बरसाती पानी की निकासी की जा रही है।
श्री गंगवा आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री राजबीर फरटिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि बवानी खेड़ा कस्बे में 700 मिली मीटर व्यास वाली 300 मीटर लम्बी सीवर लाइन का एक हिस्सा अगस्त, 2023 में मल शोधन संयंत्र बवानी खेड़ा के पास बैठ गया था। मुख्य सीवर लाइन पर एक अस्थायी पंप सेट लगाया गया है। इस पाइपलाइन को ट्रेंचलेस तकनीक से बदलने के लिए 454.71 लाख रुपये की लागत के प्रस्ताव को प्रशासनिक मंजूरी दी जा चुकी है। जल्द कार्य पूरा हो जाएगा।

उन्होंने सदन में इस बात का आश्वासन भी दिया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में अतिरिक्त जल भराव की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त पम्प सैट लगाकर जलभराव की समस्या का निपटारा किया।


चंडीगढ़,26 अगस्त-लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश की तमाम सड़कों के सदृढीकरण के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। हाल ही में 15 हजार किलोमीटर सड़कों के पैचवर्क का कार्य किया गया है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा विधायक श्री रामकुमार गौतम द्वारा जींद से पानीपत तक सड़क निर्माण के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क के चौड़ाकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। निविदाएँ आमंत्रित की जा चुकी हैं और कार्य दिसंबर, 2025 तक शुरू होने और जून, 2027 तक पूरा होने की संभावना है। श्री गंगवा ने जींद से हांसी के 7 मीटर के रोड को जल्द चौडा करने का भी आश्ववासन दिया। साथ ही उन्होंने नारनौंद बाईपास वाली सड़क को लेकर कहा कि ई—भूमि पोर्टल पर इसके लिए जमीन मांगी हुई है।


चंडीगढ़, 26 अगस्त- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नूंह जिले में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चिकित्सा सुविधाओ व स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या में निरंतर वृद्धि की गई है और सर्प-विषरोधी (एएसवी) सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

मंत्री आज विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने नूंह जिले में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या, भवनों की स्थिति, कर्मचारियों की संख्या, चिकित्सा उपकरणों और डॉक्टरों की तैनाती के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

सर्प-विषरोधी दवाओं की उपलब्धता से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि एएसवी दवा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के तहत, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के 22 जिलों के सभी सिविल अस्पतालों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल नूंह के सिविल अस्पताल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, बल्कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को एक साथ अपग्रेड करने पर भी काम कर रही है। स्वास्थ्य से संबंधित कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।


चण्डीगढ़, 26 अगस्त – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 425 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में कर्मचारियों के अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, जेसीबी और डंपरों की मदद से नियमित आधार पर सफाई कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में 02 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें भी लगाई हुई हैं।
श्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री सतीश कुमार फागना द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र सहित, नगर निगम में घर-घर से ठोस अपशिष्ट के संग्रहण और प्रसंस्करण स्थल तक वाहन से ले जाने के लिए निविदाएँ आमन्त्रित की गई हैं जो कि 08 सितंबर, 2025 को खोली जाएँगी। इसके अतिरिक्त, नगर निगम, फरीदाबाद की सड़कों की सफाई के कार्य के लिए भी निविदाएँ जल्द जारी कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से 490 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।


चण्डीगढ़, 26 अगस्त – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि नगर परिषद, रेवाड़ी को नगर निगम बनाने के नियम व मानदंड पूरे नहीं हैं। जनगणना 2011 के अनुसार नगर परिषद, रेवाड़ी की जनसंख्या 1,43,021 थी तथा जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर (3.55) के अनुसार वर्तमान में जनसंख्या 2,29,000 है।

श्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि किसी भी नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा देने के लिए तीन लाख की आबादी का होना जरूरी है।


चंडीगढ़, 26 अगस्त – हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने आज विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार जिले में स्थित विभिन्न सीवेज ट्रीटमेंट

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *