- 31 नवंबर तक भरें ऑनलाइन आवेदन
फरीदाबाद, 20 अगस्त।
वंदना.
उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा पंचकूला द्वारा चलाई जा रही हर छात्रवृति योजना के तहत वर्ष 2025-26 की छात्रवृति हेतू ऑन-लाईन पोर्टल https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in पर दिनांक 24 जुलाई 2025 से 31 नवंबर 2025 तक ऑन-लाईन आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे है। हर छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के युग में योग्य एवं जरूरतमंद अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करना है।
जिला कल्याण अधिकारी ममता शर्मा ने कहा कि सभी छात्र/छात्राएं ऑन-लाईन पोर्टल https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in पर जाकर छात्रवृति से संबंधित पूर्ण नियम, शर्तें व योग्यता को देखते हुये दिनांक 31 नवंबर 2025 तक अपना आवेदन ऑन-लाईन करना सुनिश्चित करे, ताकि आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही हर छात्रवृति योजना का लाभ मिल सके।