राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्री व अधिकारीगण रहे उपस्थित
चंडीगढ़ 15 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा राजभवन में ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष व हरियाणा के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी भी उपस्थित रही।
हरियाणा राजभवन के सभागार में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीत बजाए गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ व समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा और विधायक श्री जगमोहन आनंद मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्ति मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, सेवा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी. अनुपमा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के.सिंह, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग, राज्यपाल के सचिव दुष्मंत कुमार बेहरा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
………
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आईटीआई अधिकारियों को किया सम्मानित
चंडीगढ़, 15 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलों में आयोजित समारोहों में मुख्य अतिथियों द्वारा 13 सरकारी आईटीआई के 18 अधिकारियों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषित पीएमआईएस योजना का उद्देश्य शीर्ष 500 कंपनियों में पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को 12 माह की इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। 21 से 24 वर्ष आयु के वे युवा, जिन्होंने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, आईटीआई सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा धारक या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा आदि डिग्री धारक उम्मीदवार, इस योजना के पात्र हैं। योजना के तहत 5,000 रुपये मासिक वजीफा और 6,000 रुपये की एकमुश्त अनुदान राशि दी जाती है।
उन्होंने बताया कि कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा अक्टूबर 2024 में इसका पहला पायलट चरण प्रारंभ किया गया था, जो दिसंबर 2024 में पूर्ण हुआ। दूसरा पायलट चरण फरवरी 2025 से जारी है। अब तक हरियाणा के 450 से अधिक युवा विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू कर चुके हैं। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के प्रचार और कार्यान्वयन के लिए कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित करने हेतु, 13 सरकारी विभागों के 18 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। पीएमआईएस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आईटीआई संस्थानों को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उनके संबंधित जिलों में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन 18 अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को आगे भी सम्मानित किया जाएगा।