79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया,भव्य परेड एवं प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा
पुरस्कार वितरण में जिला पुलिस की पुरुष टुकड़ी को भव्य परेड में प्रथम स्थान एवं महिला टुकड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ


पलवल.15 अगस्त।
भगत सिंह तेवतिया.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला,आईपीएस के कुशल निर्देशन में जिला पलवल में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के बीच स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2025 को 79वां राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस बार भी जिला एवं उप मंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जहां जिला स्तर पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल मे राजेश नागर माननीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री,हरियाणा सरकार द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं प्रशिक्ष डीएसपी साहिल ढिल्लों के नेतृत्व में भव्य परेड की सलामी ली गईं तो वहीं उप मंडल स्तर पर अनाज मंडी हथीन में एनआईटी फरीदाबाद के विधायक सतीश फागना तथा अनाज मंडी होडल में श्रीमती बेलिना लोहान, एसडीएम होडल द्वारा ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली गई। जिला स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पुलिस की पुरुष एवं महिला सहित, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और गाइड आदि टुकड़ियों ने भाग लिया। भव्य परेड उपरांत पुरस्कार वितरण में जिला पुलिस की पुरुष टुकड़ी को भव्य परेड में प्रथम स्थान एवं महिला टुकड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
आगे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला,आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस में उत्कृष्ट कार्य एवं अपराध अंकुश तथा अपराधियों पर नकेल डालने वाले पुलिस कर्मचारीयों को जिला एवं मंडल स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रबंधक थाना यातायात पलवल निरीक्षक जगबीर सिंह तथा सीआईए पलवल मे तैनात सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया वहीं उप मंडल हथीन मे उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अतिथि द्वारा कार्यालय डीएसपी हथीन से- रीडर एएसआई रणधीर सिंह,थाना हथीन से-प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन,सिपाही सन्नी,एवीटी हथीन से एसआई हक़मुदीन,एएसआई वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक यसवीर सिंह, थाना उटावड़ प्रभारी महिला निरीक्षक रेनू शेखावत,सिपाही जावेद को तथा उप मंडल होडल मे उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अतिथि द्वारा थाना हसनपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार,सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह थाना होडल से एसआई राजेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक साहूद सिपाही तारीफ, थाना मुंडकटी से एसआई इमरोज, सिपाही पप्पू तथा क्राइम ब्रांच होडल से P/SI अमित कुमार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला, आईपीएस ने सम्मानित हुए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।