Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

  • फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हुआ ‘युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट’ का आयोजन
  • खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने ‘युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट’ का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ
  • हरियाणा का प्रत्येक युवा ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने में बने भागीदार, बोले खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

फरीदाबाद, 12 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ देश बनाने के सपने को साकार करने में हरियाणा के सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे का त्याग कर अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग देश को आगे लेकर जाने और आगे बढ़ाने में करें।

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मंगलवार को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में आयोजित ‘युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट’ का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करने उपरांत समारेाह में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में उपस्थित हरियाणा की उत्साही एवं प्रतिभावान युवा शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि साहस, संघर्ष और समर्पण के प्रतीक, सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण युवा ही प्रदेश की उन्नति, शक्ति और समृद्धि के सशक्त स्तंभ हैं। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल, सफल एवं प्रेरणादायी भविष्य की मंगलकामना की और जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और उनके अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करना होता है। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलते हुए ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को भागीदारी और उनको उनकी संभावनाओं को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, संवाद और नीति-निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है, साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की समाज में सकारात्मक भूमिका को रेखांकित करना भी है। यह मंच युवाओं को अपनी राय व्यक्त करने, सफलताओं को साझा करने और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हरियाणा का प्रत्येक युवा ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने में भागीदार बने।

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री ने कहा कि ‘युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मिलन’ 2025 न केवल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उत्सव को सार्थक बनाएगा, बल्कि युवाओं, सरकार और डिजिटल जगत के बीच सहयोग का एक अभिनव मॉडल भी स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकम भविष्य के जिम्मेदार, सशक्त युवा नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि युवा इन्फ्लुएंसर्स देश और समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को चाहिए कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभवों का प्रयोग देश को आगे ले जाने में करें। उन्होंने अपने संदेश में युवाओं को जीवन में दृढ़ संकल्प, लगन और निरंतर प्रयास की राह पर चलने की प्रेरणा दी।

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में युवाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और शिक्षा, खेल, तकनीकी प्रशिक्षण तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने युवाओं को तकनीक, नवाचार और सामाजिक नेतृत्व के क्षेत्रों में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि आज का युवा सिर्फ नौकरी चाहने वाला नहीं, बल्कि अवसर पैदा करने वाला बन सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरक भूमिका निभाएं।

भविष्य का हरियाणा ‘नशामुक्त-खेलयुक्त‘ हरियाणा होगा : खेल राज्य मंत्री

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने प्रदेश की युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 के विकसित भारत के संकल्प में नशा मुक्ति भी बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘नशा मुक्त’ भारत ही 2047 में ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत बनेगा। भारत को विश्व गुरु व ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ बनाने में युवाओं की भूमिका राम सेतु के निर्माण में गिलहरी के योगदान की तरह होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य का हरियाणा ‘नशामुक्त-खेलयुक्त‘ हरियाणा होगा।

हमारी परंपरा और संस्कृति में समाहित नहीं हो सकता नशा, दूध दही का प्रदेश है हरियाणा : खेल राज्य मंत्री

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश में निरंतर नशे के खिलाफ युवा शक्ति में नई चेतना जागृत करने के सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। देश का हर नागरिक आज हरियाणा को बड़े गौरव के साथ देखता है। उन्होंने कहा कि नशे का हरियाणा की परंपरा और संस्कृति से कोई मेल ही नहीं हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सुंदर सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। हम सब को मिलकर हरियाणा को नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश दूध दही का प्रदेश है, उन्होंने इस अवसर पर सोशल मीडिया इंफलुएंसर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद त्रिलोक चंद, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निदेशक, युवा मामले कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा राज कुमार, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनआईटी फरीदाबाद भगत सिंह, खेल विभाग से सुनीता, हरियाणा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के जनसंचार एवं सामाजिक कार्य विभाग के युवा, चयनित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मीडिया प्रतिनिधि एवं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स उपस्थित रहे।

…….

शहर के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास की दिशा में आगे बढ़ें अधिकारी : डी.एस ढेसी

  • शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस ढेसी की अध्यक्षता में चतुर्थ अंतर-एजेंसी समन्वय बैठक हुई आयोजित
  • शहरी विकास प्रधान सलाहकार ने बैठक में कंवेंशन सेंटर के विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
  • मुंबई और जेवर एक्सप्रेस वे के कार्य में लाएं तेजी : डी.एस. ढेसी

फरीदाबाद, 12 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस ढेसी की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला फरीदाबाद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर डिविजनल कमिश्नर संजय जून, उपायुक्त विक्रम सिंह और अन्य संबंधित विभागों व एजेंसी के अधिकारियों के साथ चतुर्थ अंतर-एजेंसी समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना, अमृत योजना, शहरी परिवहन, जलापूर्ति, सीवरेज नेटवर्क, आवास विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य शहरी आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

शहरी विकास सलाहकार डी.एस ढेसी ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी विकास को प्राथमिकता में रखते हुए शहरों की मौलिक संरचनाओं और सेवाओं को आधुनिकतम मानकों के अनुरूप ढालना चाहती है। ऐसे में अधिकारियों शहर के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास की दिशा में आगे बढऩा होगा। उन्होंने बैठक में फरीदाबाद की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

शहरी विकास प्रधान सलाहकार ने बैठक में सेक्टर 78 में 437 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले कंवेंशन सेंटर में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने जेवर-फरीदाबाद एक्सप्रेस, शहर में सीसीटीवी कैमरा की कार्यप्रणाली, कूड़ा-कर्कट निर्धारित स्थान पर डालने के लिए जगह निर्धारित करने बारे, टे्रफिक चालान, खराब सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत, नंगला-माजरा चांदपुर प्रोजेक्ट, सडक़ सुधार, फरीदाबाद क्षेत्र में सडक़, जलापूर्ति, सीवरेज और जल निकासी सहित अन्य विकास कार्यों व पहलुओं बारे विस्तार से चर्चा और समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने मुंबई और जेवर एक्सप्रेस वे से संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को उक्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी परियोजनाएं जो आम नागरिकों के जीवन को सीधे प्रभावित करती हैं, उनमें पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सडक़, ड्रेनेज, जल निकासी जैसी सार्वजनिक सुविधाएं प्रभावित हैं, वहां विभागीय समन्वय के माध्यम से तेजी से कार्य किया जाए, जिससे जनसुविधाओं में शीघ्र सुधार सुनिश्चित हो सके।

शहर में जलभराव की स्थिति की समीक्षा करते हुए सुधार लाने के दिए निर्देश :

शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने बैठक के दौरान शहरी जलभराव की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली कि किन-किन स्थानों पर जलभराव की समस्या में राहत मिली है तथा किन क्षेत्रों में अब भी सुधार की आवश्यकता है। श्री ढेसी ने विशेष रूप से बल्लभगढ़ अनाज मंडी का जिक्र करते हुए शहर में अन्य जलभराव वाले स्थलों पर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार करने तथा आवश्यक तकनीकी व संरचनात्मक उपायों को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद :

बैठक में डिविजनल कमिश्रर व सीईओ एफएससीएल, संजय जून, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के सीईओ श्यामल मिश्र, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्रर धीरेंद्र खडग़टा, एचएसवीपी की प्रशासन अनुपमा अंजलि, अतिरिक्त सीईओ एफएमडीए डा. एकता चौपड़ा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

…….

हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न स्कूल के बच्चों ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा

  • तिरंगा यात्रा के तहत बच्चों ने शहरवासियों को दिया देशभक्ति का संदेश
  • देश की आत्मा, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है तिरंगा-रचना बाना

फरीदाबाद, 12 अगस्त।

उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज मंगलवार को जिला के ग्राम पंचायत कनेरा ब्लॉक फरीदाबाद, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तिगांव, राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सारन, और राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीकरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान शहर भारत माता की जय के नारों के साथ गूंज उठा। यह यात्रा जहां से गुजरी वहां पर उपस्थित लोग तिरंगे को सलाम करते नजर आए।

यात्रा के दौरान बच्चों ने शहरवासियों को देशभक्ति का संदेश दिया और लोगों का आह्वान किया कि वे भी हर घर तिरंगा अभियान के साथ जुडे ताकि हम अपनी अखंडता और एकता की शक्ति का प्रदर्शन कर सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्यों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हमारा तिरंगा केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि देश की आत्मा, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। यह हमें हमारे उन वीर सैनिकों की याद दिलाता है जो सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं।

आज की यह तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति का संदेश देती है, बल्कि हमें यह भी याद दिलाती है कि तिरंगे की शान में हम सब एक हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों और तिरंगे के सम्मान से हम किसी तरह का कोई भी समझौता हरगिज नहीं करेंगे। शहीद और तिरंगा देश की आन-बान व शान के प्रतीक है। शहीदों की बदौलत ही आज हम अमन-चैन की सांस ले रहे है। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से एकता और देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

…….

ई-भूमि पोर्टल से पारदर्शी व त्वरित भूमि क्रय प्रक्रिया का लाभ उठाएं

-13 और 19 अगस्त को विभिन्न गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए विशेष कैंप आयोजित होंगे

-एचएसवीपी ने ई-भूमि पोर्टल से भूमि खरीद प्रक्रिया शुरू की, 31 अगस्त तक खुले रहेंगे प्रस्ताव

फरीदाबाद, 12 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा राज्य औद्योगिक व अवसंरचना विकास निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से फरीदाबाद, अम्बाला, नारायणगढ़, जींद एवं रेवाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं के लिए भूमि क्रय प्रक्रिया जारी है। राज्य में आवासीय एवं औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 35,500 एकड़ भूमि लोगों की सहमति से खरीदी जाने की योजना शुरू की गई है। इसके तहत लगभग 4,500 एकड़ भूमि फरीदाबाद के निर्धारित आवासीय एवं वाणिज्यिक सेक्टरों में तथा लगभग 31,000 एकड़ भूमि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार हेतु ई-भूमि पोर्टल (https://ebhoomi.jamabandi.nic.in) के माध्यम से खरीदी जाएगी। यह योजना 31 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी। इच्छुक किसान एवं भूमिधारक अपनी भूमि इस योजना के अंतर्गत बिक्री हेतु प्रस्तावित कर सकते हैं।

ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि विक्रेताओं को पारदर्शी और त्वरित प्रक्रिया का लाभ मिलेगा। पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद विक्रेता अपनी भूमि का विवरण, दस्तावेज एवं बिक्री मूल्य दर्ज कर सकते हैं। भूमि मूल्य का भुगतान विभाग द्वारा निर्धारित मानकों एवं दरों के अनुसार किया जाएगा।

इस योजना के तहत फरीदाबाद एवं एच.एस.वीपी सेक्टर के अंतर्गत नचौली, खेड़ी कला तेजपुर, धन्कोला, शाहाबाद, तेजापुर, बदरपुर सेद, साहुपुरा, सोताई, सुनपेड़, मलेरना, साहूपुर सुनपुर, जाजरू मलेरना और सेक्टर 94ए, 96, 96ए, 97ए, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 व 142 सहित विभिन्न क्षेत्रों की 4,500 एकड़ भूमि तथा फरीदाबाद के मोहना, मोहियापुर, छायंसा, भागपुरकला, भागपुरखुरद, हंसापुर, सोलाद, थानसारी और भोलरा गांवों की 9,000 एकड़ भूमि खरीदी जाएगी।

ई-भूमि पोर्टल भूमि अधिग्रहण हेतु 13 अगस्त 2025 को तहसील बल्लभगढ़ के अंतर्गत गांव साहुपुरा (प्रातः 11:00 बजे), सोतई (12:00 बजे दोपहर), सुनपेड़ (1:00 बजे), जाजरू (2:00 बजे) एवं मलेरना (3:00 बजे) में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 19 अगस्त 2025 को तहसील तिगांव के अंतर्गत गांव जसाना (11:00 बजे प्रातः), ताजपुर (12:00 बजे दोपहर), फरीदपुर (1:00 बजे), बुआपुर (2:00 बजे), तिगांव (2:30 बजे), फतुपुरा (3:00 बजे), भंसरावली (3:30 बजे), शाहबाद (4:00 बजे), सदपुरा (4:30 बजे) एवं धानकोला (5:00 बजे) में में कैंप आयोजित किए जाएंगे।

अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए किसान एवं भूमिधारक ई-भूमि पोर्टल https://ebhoomi.jamabandi.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

………

फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, आज होगी फाइनल रिहर्सल

  • देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

फरीदाबाद, 12 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

उपायुक्त डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फाइनल रिहर्सल आज बुधवार को सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सबडिविजनल स्तर पर बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में और बड़खल के लिए बड़खल के दशहरा ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:40 बजे मुख्य अतिथि द्वारा वार मेमोरियल, सेक्टर-12 पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से होगा। इसके बाद 8:58 बजे मुख्य अतिथि का हेलिपैड ग्राउंड, सेंट्रल थाना के पीछे, सेक्टर-12 में भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रातः 9:00 बजे से 9:10 बजे तक मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके उपरांत पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी, स्काउट्स एवं गर्ल्स गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जाएगी। 9:10 बजे से 9:30 बजे तक मुख्य अतिथि अपना संबोधन देंगे, जिसके बाद 9:30 से 9:40 बजे तक मार्च पास्ट एवं 9:40 से 9:50 बजे तक सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन आयोजित होगा। 9:50 बजे से 10:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 10:30 बजे से 10:40 बजे तक पुरस्कार वितरण होगा और अंत में 10:40 बजे राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य अतिथि समारोह से प्रस्थान करेंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इस वर्ष 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम और सबडिविजनल स्तर पर बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में विधायक मूलचंद शर्मा व बड़खल के दशहरा ग्राउंड में विधायक धनेश अदलखा ध्वजारोहण करेंगे।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *