Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

एसपी पलवल का नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्पष्ट एवं कड़ा संदेश

कहा-नशापीड़ित से सहानुभूति वहीं नशा तस्करों की खैर नहीं

पलवल .05 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

ग्राम पंचायत के सक्रिय योगदान से किसी भी बुराई को किया जा सकता है समाप्त – वरुण सिंगला,एसपी पलवल।*
पलवल। उटावड गांव में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में उटावड सहित आसपास के गांवों के सरपंच, गणमान्य व्यक्ति,युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उटावड गांव के सरपंच तारीफ हुसैन, गांव गुराक्सर सरपंच हनीफ तथा मालोखड़ा गांव सरपंच हामिद समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला सहित मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया।

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने अपने सम्बोधीय भाषण में कहा कि नशा एक सुनामी है जिसके कारण एक ना एक दिन अधिक मात्रा में नशा करने वाले व्यक्ति,परिवार, गांव या क्षेत्र का पतन होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि हम सभी का सामाजिक तौर पर भी कर्तव्य बनता है कि जब तक गांव से नशा करने वाला और बेचने वाला व्यक्ति इस बुराई से जुड़ा रहेगा तब तक इस बुराई का अंत नही हो सकता। पूरा गांव इक्कट्ठा होकर नशे के खिलाफ एक जनजागरण अभियान चलाए और इस नशे की लत पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का कार्य करे। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में आमजन के सहयोग की भागीदारी होनी अति आवश्यक है। समाज में से बुराइयों का खात्मा करने के लिए जनप्रतिनिधि व सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह अपराध को भी जन्म देता है। नशा करने और बेचने वाले दोनों व्यक्ति/ समूह को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने युवाओं, शिक्षकों और ग्राम वासियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया और नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशामुक्त गांव बनाने के लिए किसी एक दिन का कार्यक्रम न बनाकर लगातार प्रयास करना होगा। नशे के खिलाफ अपना सूचना तंत्र मजबूत करें। नशा बेचने वाले व खरीदने वाले लोगों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें।

उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य जिला को नशा मुक्त बनाना है और इसके लिए जनसहभागिता अति आवश्यक है। उन्होंने सरपंचों सहित ग्राम पंचायत से अपील की कि वे नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज और युवाओं में जागरूकता फैलाने और नशा मुक्त वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की बिक्री या उपयोग हो रहा हो, तो इसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 9050891508 पर दें। इस दौरान उन्होंने नशे के प्रति जागरूक करने वाले कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ग्रामीणों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आपका गांव जल्द ही जिला के उन गांवों में शामिल हो सकता है, जो गांव में शत प्रतिशत नशा मुक्त हो चुके है।

उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का उदेश्य है कि जो भी व्यक्ति नशा छोडता है उसकों समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि कई बार व्यक्ति नशा तो छोडना चाहता है लेकिन वह आदतन वह इस प्रकार मजबूत होता है कि उससे यह लत छूटती ही नही, जिला के ऐसे व्यक्तियों के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा पलवल के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति नागरिक अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते है। इलाज बिल्कुल निःशुल रहेगा। इसके लिए नशा मुक्त समाज के लिए कार्य कर रही पुलिस विभाग द्वारा गठित टीम भी आपका सहयोग करेगी। इस अवसर पर गांव को नशामुक्त करने के लिए उपस्थित ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर मोहिंदर वर्मा, डीएसपी हथीन, नशा मुक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह,उटावड थाना प्रभारी निरीक्षक रेणु, हथीन थाना प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन, थाना होडल प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल,थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक यसवीर सिंह, उठावड़ के पूर्व सरपंच आस मोहम्मद,मकसूद, अख्तर हुसैन, फारूक नंबरदार,जमशेद नंबरदार, कवि निशार, हाजी मोहम्मद इदरीश सहित करीब 2500 ग्रामीण समेत पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *