सेवामुक्त कर्मचारी (पुरुष व महिला) के लिये हरियाणा पुलिस में एसपीओ की भर्ती
रिक्त 55 एसपीओ की होगी भर्ती,आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 1 जुलाई से साक्षात्कार प्रक्रिया होगी शुरू
पलवल.24 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पलवल पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि हरियाणा पुलिस अधिनियम -2007 की धारा 21 में उल्लेखित है के अनुसार एक वर्ष की नियत अवधि के लिये अनुबंध आधार पर जिला पुलिस पलवल में विशेष पुलिस अधिकारी के रुप में सहायक पुलिस बल स्थापित किये गये थे । जिनके अभी जिला पलवल में 55 रिक्त पदों पर और भर्ती की जानी है । इच्छुक आवेदक अपने प्रार्थना पत्र, मूल शिक्षा प्रमाण पत्र(12वीं), आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, सरपंच/पार्षद द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, ऑनलाइन पुलिस वेरीफिकेशन, सिविल अस्पताल से जारी मेडिकल फिटनेस, भूतपूर्व सैनिक डिस्चार्ज बुक एंव हरियाणा पुलिस अधिनियम सुरक्षा बल का सेवा मुक्ति प्रमाण पत्र सहित व दो फोटो को दस्ती दिनांक 30 जून 2025 समय 5:00 पीएम तक लघु सचिवालय पलवल के तृतीय तल पर स्थित जिला पुलिस कार्यालय पलवल की सेना क्लर्क शाखा में जमा करवा सकते है ।
1.भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों /अर्द्धसैनिक बल के सेवा मुक्त कर्मचारी तथा एचएसआईएसएफ के पुरुष व महिला जिनकी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच है और उन्हें अनुशासनहीनता, कदाचार या चिकित्सा अवस्था के कारण सेवा से ना हटाया गया हो पात्र होंगे ।
2.इस भर्ती प्रक्रिया से पूर्व किसी भी जिला में एस पी ओ के पद पर कार्य करते हुए उन्हें *बर्खास्त* ना किया गया हो।
3.इस तरह के पात्र स्वंय सेवक भूतपूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बल केवल एक वर्ष की अवधि के लिये जाएंगे ।
4.भूतपूर्व सैनिकों एंव अर्द्धसैनिक बल के रिक्त पदों पर भर्ती कि जानी है।
5.विस्तृत जानकारी साक्षात्कार के समय दी जावेगी ।