अंतर्राज्य शातिर चोर गैंग पर कसा शिकंजा, करीब 5 लाख रुपए कीमत की चोरीशुदा 9 ई सी एम प्लेट्स सहित चार दबोचे

पलवल.18 जून।
भगत सिंह तेवतिया.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल वरुण सिंगला, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह की टीम ने अंतर्राज्य शातिर चोर गैंग पर शिकंजा कसते हुए करीब पांच लाख रुपए कीमत की चोरीशुदा 9 ई सी एम प्लेट्स सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह अनुसार, सी आई ए होडल के हवलदार सलीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चोरों का गैंग, जो उत्तर प्रदेश और राजस्थान से ट्रकों से ई सी एम (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) प्लेटें चोरी करता है, उसी गैंग के सदस्य आरिफ (निवासी सलमबा नूंह), इरफान (निवासी राजपुरा, पलवल), आदिल (निवासी चंदेनी, नूंह) और साजिद (निवासी हिरवाड़ी बावनखेड़ी, नूंह) एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (एच आर-30वाई-6408) में कानपुर से चोरी की हुई ई सी एम प्लेटें लेकर आ रहे हैं। सूचना में यह भी बताया गया था कि कार का अगला और ड्राइवर साइड का शीशा टूटा हुआ है और वे कोसी से उमराला-होडल रोड होते हुए नूंह जाएंगे।
सूचना को पुख्ता मानते हुए हवलदार सलीम ने तत्काल साथी कर्मचारियों ईएचसी धर्मदेव और सिपाही मानवेन्द्र के साथ मिलकर उमराला-होडल रोड पर नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताई गई स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को काबू कर लिया और उसमें बैठे चारों संदिग्धों को नीचे उतारा। पूछताछ करने पर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम इरफान बताया, कंडक्टर साइड पर आरिफ, ड्राइवर के पीछे आदिल और दूसरी पिछली सीट पर साजिद ने अपना नाम बताया। कार की तलाशी लेने पर उसकी डिग्गी से ट्रकों की 9 ई सी एम प्लेटें बरामद हुईं। आरोपियों से बिल मांगने पर वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
पूछताछ में खुलासा-सख्ती से पूछताछ करने पर इरफान ने बताया कि वह और आरिफ मिलकर भोगनीपुर, कानपुर देहात और आसपास के अन्य क्षेत्रों से ट्रकों से ई सी एम प्लेटें चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि आदिल और साजिद उनके द्वारा चोरी की गई प्लेटों को ग्राहकों को 20 से 25 हजार रुपये में बेचते हैं और प्रति पीस 7 से 10 हजार रुपये उन्हें देते हैं। इस प्रकार वे चारों मिलकर काफी पैसे कमा लेते थे। इसके अलावा पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने आगरा, कानपुर, नोएडा, ओरइ उत्तर प्रदेश में काफी ई सी एम चोरी की वारदात की हुई है जिनके बारे भी संबंधित थाना को सूचित किया जा रहा है।
पुलिस ने चोरी की हुई 9 ई सी एम प्लेटों और स्विफ्ट कार को कब्जे में लेकर आरोपियों इरफान, आरिफ, आदिल और साजिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 317 (2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी इरफान के खिलाफ हरियाणा के जिला झज्जर के विभिन्न थानों में लूट एवं चोरी संगीन धाराओं के तहत दर्ज करीब दो दर्जन मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इस गैंग से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।