Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

उपायुक्त नेहा सिंह ने पिपली गीता द्वार से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर किया महा स्वच्छता अभियान का आगाज, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के हाथ में थमाए चालान

दुकानदारों के पॉलिथीन और सडक़ों पर रखे सामान को नप ने किया जब्त,पौधा रोपण कर उपायुक्त ने सौन्द्रर्यकरण अभियान का भी किया शुभारंभ

पिपली में पुल के नीचे चौक व आस-पास के क्षेत्र में पेवर ब्लॉक लगाने के दिए निर्देश

पिपली चौक के आस-पास अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश, उपायुक्त ने पिपली गीता द्वार से नए बस स्टैंड और सेक्टर 10 की स्वच्छता व्यवस्था का लिया जायजा

कुरुक्षेत्र 4 जून।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक.

जब उपायुक्त नेहा सिंह एक-एक पॉलिथीन को सडक़ों से एकत्रित कर टिप्पर में डाल रही थी तो आम नागरिक भी उपायुक्त की इस कार्य प्रणाली से प्रभावित हुए और उन्होंने ने भी महा स्वच्छता अभियान के साथ जुडऩे का संकल्प लिया। जी हां उपायुक्त नेहा सिंह ने पिपली गीता द्वार से लेकर सेक्टर 10 तक महा स्वच्छता अभियान के दौरान करीब 2 घंटे श्रमदान किया।
उपायुक्त नेहा सिंह ने बुधवार को पिपली गीता द्वार से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार महा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस महा स्वच्छता अभियान के दौरान उपायुक्त नेहा सिंह ने पिपली गीता द्वार के आस-पास सडक़ों के किनारें पॉलिथीन को एकत्रित किया, झाडू लगाकर सडक़ों और आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में श्रमदान किया। इतना ही नहीं इस दौरान उपायुक्त नेहा सिंह ने पिपली गीता द्वार के आस-पास फल विक्रेता, करियाना स्टोर और ढ़ाबा मालिकों के प्रतिष्ठïनों पर जाकर जहां पॉलिथीन रखने को लेकर चेतावनी दी वहीं सडक़ों पर गंदगी फैलाने पर सीधी कार्रवाई करते हुए 8 चालान भी किए।
उपायुक्त नेहा सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले 15 जून को योग मैराथन भी होगा, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा अन्य वीवीआई गण शिरकत करेंगे तथा 1 लाख लोग एक साथ बैठकर ब्रह्मसरोवर पर योग भी करेंगे। इस कार्यक्रम से पहले कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए महा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। इस महा स्वच्छता अभियान के दौरान सभी मिलकर शहर को स्वच्छ बनाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सडक़ों पर गंदगी ना फैलाएं, कचरे को डस्टबीन में ही डाले। अगर कोई व्यक्ति जानबूझ कर गंदगी फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिपली गीता द्वार की ट्रैफिक लाइट भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा।
डीएमसी सतेन्द्र सिवाच ने स्वागत करते हुए कहा कि नगर परिषद की तरफ से महा स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों को ड्यूटियां लगा दी गई है और सभी अधिकारी व कर्मचारी शहर को इमानदारी के साथ स्वच्छ बनाने का काम करेंगे। एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि थानेसर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर ड्यूटियां लगा दी गई है। इस मौके पर एससी अरविन्द्र कौशिक, डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह,डीएसओ मनोज कुमार, ईओ राजेश कुमार, सचिव अशोक कुमार, सीएसआई जितेन्द्र नरवाल, एसआई प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, अनूप कुमार, विरेन्द्र कुमार, सेवानिवृत चीफ कोच गुरविन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त डीएसओ यशवीर सिंह, समाजसेवी बलराज ग्रेवाल, समाजसेवी नरेश कुमार,केएल बठला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के हाथ में थमाए चालान
उपायुक्त नेहा सिंह ने महा स्वच्छता अभियान के दौरान पिपली गीता द्वार के आस-पास फल फू्रट दुकानदारों, ढ़ाबा मालिकों और करियाना स्टोर के मालिकों को गंदगी फैलाने पर हाथों में चालान थाम दिए। उपायुक्त ने दुकानदारों को सख्त आदेश भी दिए कि भविष्य में गंदगी मिली तो 1 हजार रुपए रोजाना के हिसाब से जुर्माने की अदायगी करनी होगी। इतना ही नहीं महा अभियान के दौरान उपायुक्त ने स्वयं 8 दुकानदारों के चालान किए और 5 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया।
दुकानदारों के पॉलिथीन और सडक़ों पर रखे सामान को नप ने किया जब्त।
उपायुक्त नेहा सिंह ने स्वयं दुकानों के अंदर जाकर पॉलिथीन व प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर चैकिंग की। इस दौरान दुकानदारों के पास भारी मात्रा में पॉलिथीन पाए गए। उपायुक्त के आदेशानुसार नगर परिषद के अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन दुकानदारों के पॉलिथीन को जब्त कर लिया और जुर्माना भी लगाया। इसके अलावा उपायुक्त के आदेशानुसार जिन-जिन दुकानदारों ने होर्डिंग व अन्य सामान सडक़ों पर रखा था। इस सामान को नगर परिषद द्वारा जब्त कर लिया गया।
पौधा रोपण कर उपायुक्त ने सौन्द्रर्यकरण अभियान का भी किया शुभारंभ
उपायुक्त नेहा सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पिपली गीता द्वार से स्वच्छता के साथ-साथ सौन्द्रर्यकरण का भी आगाज किया। उपायुक्त ने गीता द्वार के पास पौधा रोपण किया। इसके साथ-साथ जिला नगर आयुक्त सतेन्द्र सिवाच, एसडीएम अमन कुमार ने भी गीता द्वार के पास पौधा रोपण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ के बीच डिवाइडर पर लगे पौधों की देख रेख की जाए और लोक निर्माण विभाग की तरफ से पेंट का कार्य भी किया जाए।
पिपली में पुल के नीचे चौक व आस-पास के क्षेत्र में पेवर ब्लॉक लगाने के दिए निर्देश
उपायुक्त नेहा सिंह ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिपली चौक के आस-पास उबड़ खाबड़ जगह को समतल कर पेवर ब्लॉक लगाएं जाए और इस कार्य को आगामी 2 या 3 दिन में पूरा किया जाए। इसके साथ ही उपायुक्त ने एनएएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिपली पुल के नीचे कच्ची जमीन पर पेवर ब्लॉक लगाएं जाए और इस क्षेत्र का सौन्द्रर्यकरण किया जाए।
पिपली चौक के आस-पास अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि एनएच-44 पिपली चौक के आस-पास जो भी दुकानदार, वाहन चालक, थ्री विहलर, रेहड़ी चालक अगर सडक़ों पर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके कारण जहां पिपली में सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही है वहीं साफ-सफाई व्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने नगर परिषद व पुलिस प्रशासन को संयुक्त अभियान चलाने के आदेश दिए है।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *