बाइक अवेयरनेस रोड सेफ्टी राईड भारत के सभी राज्यों से 16000 किलोमीटर का सफर करीब 35 दिन मे तय कर दिल्ली लोटेगी


फरीदाबाद: 31 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
ऑल इंडिया रोड सेफ्टी अवेयरनेस राइड का आयोजन ट्रैफिक थाना फरीदाबाद मे किया गया। पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश व डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी के मार्गदर्शन में इस राइड का फ्लैग ऑफ एसीपी विकास कुमार द्वारा किया गया। इस राइड का नेतृत्व बाइकर्स यश मेंहदीरत्ता, गौरव, अमजद और संदीप ने किया।
कार्यक्रम में इंडिपेंडेंट राइडर्स ग्रुप के यश मेंहदीरत्ता और रीत मेंहदीरत्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 2017 से एक बाइकिंग कम्युनिटी के माध्यम से रोड सेफ्टी अवेयरनेस की शुरुआत की। उन्होंने लोगों को समझाया कि जीवन भरपूर और सुरक्षित जीने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना बेहद जरूरी है।
एसीपी विकास कुमार ने अपने संबोधन में रोड सेफ्टी अवेयरनेस के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए सर्दी गर्मी धूप बारिश मे मेहनत करती है और लोगों को बार-बार नियमों के पालन के लिए जागरूक करती रहती है। रोड सेफ्टी अवेयरनेस के अवसर पर उन्होंने अपने संदेश में वाहन चालक से अपील कि वाहन चालक पुलिसकर्मी को देखकर नियमों का पालन करने की बजाय जागरूक रह कर सभ्य नागरिक का परिचय देते हुए अपनी जिंदगी की रक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाए, कार सवार सीट बेल्ट लगाए, ड्रिंक करके ड्राइव ना करें और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें सुरक्षित मंजिल पर पहुंचे और जुर्माने से भी बचे।
अवेयरनेस कार्यक्रम सूबे सिंह ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार एक छोटी सी गलती ने उनके चाचा के इकलौते बेटे की जान हेलमेट न पहनने की वजह से चली गई, जिसकी उम्र मात्र 35 वर्ष थी। उन्होंने सभी को नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाने का संदेश दिया।
तीनो बाईक राइडर इस अवेयरनेस के लिए 16,000 किलोमीटर का पैन इंडिया सफर करेगें, उन्होंने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे वे इस मिशन से जुड़े और लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
अमजद खान ने भावुक होकर बताया कि उन्होंने अपने दो भाइयों को सड़क दुर्घटना में खो दिया। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट की अहमियत समझाते हुए बताया कि क्यों यह हमारी जिंदगी के लिए जरूरी है और कैसे वे इस अवेयरनेस को प्रमोट कर रहे हैं।
गौरव ने बताया कि कैसे एक छोटी सी गलती ने उनकी एक आंख छीन ली और तब से वे रोड सेफ्टी अवेयरनेस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे हर साल इस अवेयरनेस राइड का हिस्सा बनते हैं ताकि दूसरों को भी जागरूक कर सकें।
संदीप ने बताया कि वे 2018 से रोड सेफ्टी अवेयरनेस से जुड़े हैं और लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित राइडर्स और समर्थकों ने एक “शपथ अपनी जिंदगी के नाम” ली। इस अवेयरनेस मुहिम में अन्य राइडर्स – अमित, पंकज, कुलदीप और राइड सपोर्टर्स – जयदीप और अशोक ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया और राइडर्स का उत्साह बढ़ाया। करीब 50 बाइकर्स ने हिस्सा लिया
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना था कि जीवन अनमोल है, सड़क सुरक्षा सबसे पहले।
इस अवसर ट्रैफिक इंस्पेक्टर दर्पण,टीआई सेंट्रल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, टीआई बल्लबगढ़ इंस्पेक्टर पुराण चंद और सेंट्रल व एनआईटी जोन के सभी जेड ओ व चौक इंचार्ज और गृह रक्षियों ने इसमें हिस्सा लिया।
—