शहर में कूड़ा उठाने की व्यवस्था और अतिक्रमण की समस्या के अलावा निगम की कार्यप्रणाली में सुधार रहेगी पहली प्राथमिकता


फरीदाबाद ,7 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आईएएस धीरेन्द्र खड़गटा ने निगम कमिश्नर फरीदाबाद का चार्ज संभाल लिया है ।
इस मौक़े पर निगम के अधिकारियों ने उनका बुक्का देकर स्वागत किया ।
निगम का चार्ज संभालने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ पूरे निगम मुख्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर की साफ़ सफ़ाई व्यवस्था को सुनिश्चित करवाना और अतिक्रमण से शहरवासियों को राहत प्रदान करना रहेगी ।
है उन्होंने कहा की निगम की कार्यप्रणाली में सुधार करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
निगम कमिश्नर का पद संभालने के तुरंत बाद उन्होंने निगम के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं कि बरसात से पहले नालों की सफाई कराई जाए ताकि लोगों को परेशानी न आए ।
इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,निगम सैक्ट्री जयदीप, एडिश्नल मुन्सिपल कमिश्नर विजय पाल यादव, जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार,जॉइंट कमिश्नर हितेन्द्र कुमार,जॉइंट कमिश्नर द्विजा,मुख्य अभियंता विवेक गिल,अधिक्षण अभियंता ओमवीर सिंह,एसटीपी सतीश पाराशर,डॉक्टर नीतीश परवाल,एक्सईन पद्म भूषण, एक्सईन नितिन कादियान,एक्सईन ओमदत्त सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
बॉस- नवनियुक्त निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने निगम का चार्ज संभालने के बाद फरीदाबाद की मेयर श्रीमती प्रवीण जोशी से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी और मेयर श्रीमती प्रवीण जोशी ने भी फरीदाबाद निगम कमिश्नर आईएएस धीरेंद्र खड़गटा को बधाई दी, उन्होंने मेयर श्रीमती परवीन जोशी को आश्वस्त किया कि नगर निगम के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे और शहर की सुंदरता को बनाने में सहयोग करेंगे ।