एकजुट करके नशा मुक्त युवा मुहिम छेड़ी जाये:रिंकू


गुरुग्राम/खांडसा.12 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वार्ड नंबर 9 के निर्दलीय पार्षद अवनीश राघव उर्फ रिंकू ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से सामाजिक कार्यों में जुड़े रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं के निवारण के लिए अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया की कोरोना काल में उन्होंने जनसेवा हेतु तत्पर रहकर कार्य किया।
पार्षद बनने के बाद से उन्होंने जनसेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए अनेकों कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सीवर एवं साफ सफाई कार्य को अच्छे से किया जाए। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु हर संभव प्रयास को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि खांडसा गाँव के हर युवा को एकजुट करके नशा मुक्त युवा मुहिम छेड़ी जाये। जिससे क्षेत्र में नशे की लत से ग्रसित लोगों को वापिस सामान्य जीवन की ओर लेकर आया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरस्वती एनक्लेव आर डब्ल्यू ए के प्रधान हरिओम. मनजीत सिंह नंबरदार.बालकिशन.नेरी प्रधान. सतपाल प्रधान. अधिराज प्रधान.संजीव.नरेंद्र. विनोद.सत्य प्रकाश.सचिन राघव शामिल थे।