भेजा जेल की सलाखों के पीछे

पलवल.11 अप्रैल।
भगत सिंह तेवतिया.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में विधवा औरत से दुष्कर्म मामले में सीआईए होडल एवं थाना बहीन के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर नागर के अनुसार, दिनांक 4 अप्रैल को थाना बहीन क्षेत्र की करीब 55-60 वर्षीया विधवा पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि गत दिनांक 3 अप्रैल की रात को नामजद आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया और बताने पर धमकी दी। शिकायत के आधार पर तुरंत सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए।
प्रभारी सीआईए ने आगे बतलाया कि उनकी टीम तथा थाना बहीन के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने दिनांक 10 अप्रैल को वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसे आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या तथा बलात्कार सहित आधा दर्जन संगीन मामले भी दर्ज हैं।