नगर निगम में जल्द जमा कराएं लाल डोरा की प्रॉपर्टी के कागजात
स्वनिल रविन्द्र पाटिल एडिशनल कमिश्नर
जेडटीओ सुमन रत्रा ने गांव अनंगपुर पहुँच लोगो को किया जागरूक


फरीदाबाद,8 अप्रैल
सुनील कुमार जांगड़ा.
लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी के मालिक अपनी लाल डोरा आबादी की संपत्ति के कागजातों को जल्द से जल्द नगर निगम में जमा कराएं ताकि समय पर हरियाणा सरकार की नीति का लाभ लेते हुए उन्हें प्रॉपर्टी का सर्टिफिकेट जारी किया जा सके।
हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों पर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल ने निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में सभी जॉन के क्षेत्रीय कर अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र में स्वयं पहुंचकर जनता को जागरूक करें और अपने कर्मचारियों की टीम भेजें तभी सर्टिफिकेट के कार्य को पूरा किया जा सकता हैं।
उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी मालिकों को अपने 10 वर्ष से अपनी प्रॉपर्टी में रहने का प्रमाण देना होगा ।
जिसमें मुख्य रूप पिछले 10 वर्षों का बिजली या 10 साल का पानी का बिल या ऐसा दस्तावेज जो राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापित हो और आबादी दे लाल डोरा में स्वामित्व का स्पष्ट रूप से उल्लेख करता हो। आज अनंगपुर गांव में एनआईटी जॉन 2 की क्षेत्रीय कर अधिकारी सुमन रतरा ने स्वयं गाव पहुंचकर लोगों को जागरूक किया और प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी दें उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थी हरियाणा सरकार की नीतियों का लाभ उठाएं और कानूनी तरीके से अपने लाल डोरा आबादी क्षेत्र की जमीन के मालिक बने।
क्षेत्रीय कर अधिकारी सुमन रतरा ने ग्रामीणों को मौके पर स्कीम का लाभ पाने के लिए नगर निगम में जमा किए जाने वाले कागजातों का परफॉर्मा भी वितरित किया ताकि वह परफॉर्मा भरकर नगर निगम में जमा कर सके और उन्हें सर्टिफिकेट का लाभ दिया जा सके। इस मौके पर वार्ड के पार्षद वीरेंद्र भडाना भी मौजूद रहे।