
फरीदाबाद.27 मार्च।
हृदेश सिंह.
26 मार्च 2025 दिन बुधवार,आचार्य ऋषि राहुल ने अपनी सुपुत्री शानवी के 4वें जन्म दिवस पर फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल ईएसआई अस्पताल के परिसर में 400 से 500 लोगों को मुफ्त में खाना खिलाया। ऋषि राहुल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि केक काटने का प्रचलन हमारी अंग्रेजों के गुलाम रहे पूर्वजों को सिद्ध करता है । पहले भारत का और भारतवासियों का यही तरीका था कि घर में जब भी कोई खुशी का समय होता है तो पूरे गांव मोहल्ले को इकट्ठा कर के खाना खिलाया जाता था । अथवा। मंदिर में पूजा पाठ कर के भंडारा प्रसाद वितरण कराया जाता था । ऋषि राहुल जी ने बताया कि वो समय की कमी के कारण परेशान थे कि इस तरह का कार्य कैसे किया जाए लेकिन तभी फरीदाबाद से ही उनके संपर्क में गौरव शर्मा जी आए जो आहार फाउंडेशन ट्रस्ट को वाला रहे है जो प्रतिदिन या अलग अलग दिनों पर मुफ्त में गरीबों।में भोजन वितरण करता है । यह ट्रस्ट कई वर्षों से कार्य कर रहा है और ऋषि राहुल को अच्छा भी लगा कि कुछ सामर्थ्य अनुसार पैसे दे कर यथासंभव खाना वितरण का काम किया जा सकता है और बहुत ही विश्वसनीय ट्रस्ट है। ऋषिराहुल की बिटिया चार वर्ष की हुई है और उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वो इस तरह का मानवीय कार्य करते आए है और दूसरे लोगों को भी इस तरह का कार्य करने के लिए प्रेरित करते है ।
आचार्य ऋषि राहुल पिछल दस वर्षों से फरीदाबाद में काफी ज्यादा ज्योतिषी से लोगो को सेवा दे चुके है और कई यूट्यूब के फेमस चैनल्स में पॉडकास्ट कर चुके है ।।
डॉ हृदेश से जब बातचीत हुई तो उन्होंने भी बताया कि एनजीओ के माध्यम से लोगों को मानवीय सेवा उपलब्ध करना बहुत सरल और विश्वसनीय तथा कार्य दक्षता भी बढ़ जाती है और सुगमता पूर्वक ये समाज में एक सही चीज और संदेश भी जाता है ।