
फरीदाबाद, 13 मार्च
सुनील कुमार जांगड़ा.
प्रसिद्ध – डॉ. सुषमा प्रभा ने समस्त देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर दो महीने में मौसम अपने रंग बदलता है, और होली का पर्व भी रंगों का ही त्योहार है। उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि होली के ये रंग सभी के जीवन में खुशियाँ और सकारात्मकता भर दें।
डॉ. सुषमा प्रभा ने इस अवसर पर “भक्त प्रहलाद और – होलिका दहन की कथा साझा – करते हुए बताया कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि होली का उत्सव केवल रंगों से नहीं, बल्कि प्रेम, सद्भाव और भाईचारे से भी मनाना चाहिए। उन्होंने “सुरक्षा के उपाय” बताते हुए सभी से “प्राकृतिक और ऑर्गेनिक रंगों के प्रयोग की अपील की और “रासायनिक रंगों के बहिष्कार” का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि मिलावटी और हानिकारक रसायनों से बने रंग त्वचा और स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाते हैं, इसलिए हमें केवल प्राकृतिक रंगों से होली खेलनी चाहिए। डॉ. प्रभा ने सभी से सुरक्षित और आनंदमय होली मनाने की अपील की और कहा, “रंगों का यह त्योहार आपके जीवन में खुशियों के अनगिनत रंग भर दे!”