मतगणमा स्थल पर विशेष सुरक्षा प्लान तहत 2 लेयर की होगी सुरक्षा व्यवस्था



पलवल.11 मार्च।
भगत सिंह तेवतिया.
पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के परिणाम स्वरूप बीती दिनांक 2 मार्च को हथीन नपा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न होने उपरांत 12 मार्च को होने वाली मतों की गणना के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। मतगणना के लिए पलवल पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार कर 2 लेयर की सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किये गये है। पुलिस चुनाव नोडल अधिकारी डीएसपी हथीन सुरेंद्र कुमार ने काउंटिंग से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मतगणना के लिए लगाए गए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी पलवल चंद्र मोहन आईपीएस ने बताया कि हथीन नपा की निष्पक्ष और पारदर्शिता माहौल में काउंटिंग सुनिश्चित के लिए डीएसपी रैंक पुलिस नोडल अधिकारी लगाए गए है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा टुलेयर सुरक्षा प्रणाली के अनुसार आधुनिक हथियारों के साथ लगाई गई है। जिसमें सबसे बाहरी सुरक्षा में स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है वही आंतरिक परत की जिम्मेवारी में राज्य स्तरीय पुलिस बल(आई.आर.बी) तैनात रहेगा। मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने वाले अधिकृत व्यक्ति को उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा। मोबाईल फोन, इलेक्ट्रोनिक गैजेट व अन्य आपत्तिजनक वस्तु का मतगणना केन्द्र के अंदर लेकर जाना निषेध रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 163 बी एन एस एस के तहत जारी किए गए आदेशों को प्रभावी ढ़ंग से लागू किया जाएगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । मतगणना के दौरान राइडर व पीसीआर गश्त में मौजूद रहेगी तथा यातायात व कानून व्यवस्था को बनाए रखेगी। सूचना के आदान प्रदान में तीव्रता लाने के लिए जिला कंट्रोल रूम में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए है । किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था स्थिती से निपटने के लिए दंगा निरोधक उपकरण से सुसज्जित पुलिस बल मौके पर तैनात रहेगा।
अपीलः-* पलवल पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि कानून एवं यातायात व्यस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करे। अफवाहों पर ध्यान न दे। किसी भी प्रकार की भ्रामक व आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करे। पलवल पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। कानून की अवेहलना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।