Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से होगा बजट सत्र प्रारम्भ

17 मार्च को प्रस्तुत किया जाएगा वर्ष 2025-26 का बजट

बजट तीन गुणा गति से प्रदेश का समान विकास करते हुए हरियाणा को ओर आगे ले जाने का काम करेगा – मुख्यमंत्री

निकाय चुनावों में एक-तरफा खिलेगा कमल का फूल

चण्डीगढ़, 6 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र कल 7 मार्च से आरम्भ होगा और 28 मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा कि वे वित्तमंत्री के रूप में 17 मार्च को वित्तवर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज हरियाणा विधानसभा में आयोजित सर्वदलीय बैठक और कार्य सलाहकार समिति की बैठक के उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल 7 मार्च को महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र प्रारम्भ होगा। अभिभाषण पर चर्चा होने के पश्चात 17 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य सलाहकार समिति (बीएससी) की बैठक में बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत होने वाले बिलों, सत्र अवधि सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

बजट पूर्व परामर्श बैठकों के सम्बन्ध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर औद्योगिक संघ, चार्टरड अकाउंटेंट, टैक्सटाइल इन्डस्ट्री, प्रगतिशील किसान, एफपीओ, कृषि वैज्ञानिकों, युवाओं, नमो ड्रोन दीदी, महिला स्वयं समूह के साथ बैठक कर उनके सुझाव आमंत्रित किए। इसके अलावा, उन्होंने 3 और 4 मार्च को पंचकूला में दो दिवसीय परामर्श के दौरान प्रदेश के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के सुझाव भी लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त बेहतरीन सुझावों को आगामी बजट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट पूर्व परामर्श का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के सुझावों को शामिल कर एक ऐसा बजट तैयार करना है जो प्रदेश के लगभग 2.80 करोड़ लोगों की आशाओं पर खरा उतरे। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा की नॉन-स्टॉप भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा, जो तीन गुणा गति से प्रदेश का समान विकास करते हुए हरियाणा को ओर आगे ले जाने का काम करेगा।

हरियाणा विधानसभा के नये भवन को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में इस विषय को लेकर सदस्यों के साथ चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी परिसीमन प्रस्तावित है, जिसके पश्चात सीटों की संख्या बढ़ने वाली है, ऐसे में वर्तमान भवन छोटा पड़ेगा और नये भवन की आवश्यकता होगी।

हरियाणा में निकाय चुनावों के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कहा कि आने वाली 12 मार्च को एक-तरफा कमल का फूल खिलने जा रहा है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कहा कि महिलाओं को 2100-2100 रुपये देने के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में किए गये वायदों को आगामी 5 सालों में एक-एक करके पूरा किया जाएगा। वर्तमान सरकार ने इस दिशा में तेजी से कार्य करते हुए 18 महत्वपूर्ण संकल्पों को पूरा कर लिया है, जिसका प्रदेश के लोगों को भरपूर लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में 10 और संकल्प शीघ्र ही पूरे होने जा रहे हैं।

पंजाब सरकार द्वारा किसानों की मांगे पूरी न करने पर पंजाब के संयुक्त किसान मोर्चा के चण्डीगढ़ कूच को लेकर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों को उकसाने का काम किया गया। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे स्वयं किसान के बेटे हैं और किसानों की पीड़ा और जरूरतों को भलिभांति समझते हैं। हरियाणा में जब भी किसानों को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा, हरियाणा सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पहले 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदा और आज प्रदेश की शतप्रतिशत फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब सरकार को कई बार सुझाव दिया है कि किसानों के बीच जाएं, उनसे बातचीत करें और वहां की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने के लिए अश्वस्त करें। उन्होंने कहा कि किसान धरती पुत्र है और जनता का पेट भरता है। पंजाब सरकार को किसानों की चिंता करनी चाहिए और उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि किसानों पर लाठी न चलाएं, बल्कि उनसे बातचीत कर उन्हें मजबूत करने का काम करें।
किसानों को बीज और खाद की आपूर्ति के सम्बन्ध में पूछे गये एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कहा कि अब प्रदेश में कोई भी व्यक्ति किसानों से धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को केवल प्रमाणित बीज ही उपलब्ध करवाया जाए।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *