
फरीदाबाद .2 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वरिष्ठ समाजसेवी एवं फीवा संस्था के महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने आमजन को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है और उन्होंने बताया कि इस बार स्थानीय नगर निगम के चुनाव में शासन, प्रशासन एवं सैकड़ों पार्षद पद व मेयर पद के उम्मीदवारों व उनके समर्थकों या जागरूक समाज सेवियों, पढ़े-लिखे या बुद्धिजीवी महानुभावों द्वारा दर्जनों बार सोशल मीडिया द्वारा हर प्लेटफ़ार्म के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी अथवा डोर टू डोर मतदान करने की अपील की गई थी लेकिन मतदाता इतना सिर चढ़ चुका है और लापरवाह हो गया है कि, अब तक 40 प्रतिशत भी मतदान नहीं हो पाया है। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
अगली कड़ी में समाजसेवी गुरमीत सिंह देओल ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि अब हम सभी को चाहिए कि, ऐसे लापरवाह मतदाताओं का हम सभी आगामी तीन महीनों तक सामाजिक बहिष्कार करें और इनके मोबाइल नंबर ब्लॉक कर लें। इसके साथ-साथ सभी उम्मीदवार चाहे वह किसी भी पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इनका किसी भी तरह से भविष्य में राजनैतिक या प्रशासनिक सहयोग न करें और इनके ख़ुशी के किसी भी पारिवारिक आयोजन में सम्मिलित न हों। तभी अगले चुनावों में बदलाव स्पष्ट दिखाई देगा।