तावडू.01 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
नूंह जिले के तावडू उपमंडल स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति द्वारा ग्राम बिस्सर-अकबरपुर, नौरंगपुर-हसनपुर-तावडू रोड, नजदीक आई टी सी ग्रांड भारत, एन सी आर-हरियाणा में 2 फरवरी 2025 रविवार प्रातः 10:00 बजे वसन्त पंचमी के अवसर पर”जीव-जन्तु कल्याण दिवस समारोह” एवं “निः शुल्क रिफ्लेक्सोलॉजी शिविर का आयोजन कामधेनु संस्थान के संस्थापक एवं आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता पूर्व डीजी हिपा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आमजन को स्वावलंबित करने के उद्देश्य विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।
जिसका मुख्य परिचर्चा का विषय होगा गौ महिमा – स्वदेशी गोवंश का आत्मनिर्भर भारत में योगदान।
कामधेनु संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा प्रान्त-संघचालक प्रताप जी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और गरिमामयी उपस्थिति डॉ.सत्य प्रकाश खटाना,एडीशनल सेक्रेट्री.मिनिस्ट्री ऑफ़ पार्लियामेंट.भारत सरकार व आईपीएस अशोक कुमार, आईजी,रेवाड़ी रेंज एवं मुख्य वक्ता प्रो.डॉ.सारस्वत मोहन मनीषी, सुप्रसिद्ध विचारक एवं लेखक तथा अतिविशिष्ट अतिथि एसडीएम संजीव कुमार, एचसीएस,तावडू के अलावा विशिष्ट अतिथि निदेशक मदन जिंदल. जिंदल पॉलीट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड एवं निदेशक रामकिशन सिंह. ईएमसीआईपीआई सहित कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहेंगे।
संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण
प्रातः 9:00 से 10:30 बजे और मासिक हवन प्रातः 10:00 बजे और दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना प्रातः 10.45 और संबोधन एवं आशीर्वचन 11.00 बजे के पश्चात गौसेवा 12.15 बजे और कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान का अवलोकन दोपहर 12.30 बजे के पश्चात दोपहर 1:00 बजे सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।