नूंह/तावडू.11 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
नूंह जिले में तावडू उपमंडल स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति द्वारा ग्राम बिस्सर-अकबरपुर, नौरंगपुर-हसनपुर-तावडू रोड, नजदीक आई टी सी ग्रांड भारत, एन सी आर-हरियाणा में 12 जनवरी 2025 रविवार प्रातः 10:00 बजे कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान के अवलोकन एवं मासिक हवन के सुअवसर पर आपको सादर आमंत्रित करती है।
यह कार्यक्रम कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवं आईएएस डॉक्टर एस पी गुप्ता पूर्व डीजी हिपा हरियाणा के मार्गदर्शन में होने जा रहा है ।
कामधेनु संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान के अवलोकन एवं मासिक हवन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता,विशिष्ट अतिथि हरियाणा गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव,
मुख्य वक्ता उत्तर क्षेत्रीय संगठन मन्त्री, विश्व हिन्दु परिषद् मुकेश विनायक खांडेकर एवं आशीर्वचन महंत स्वामी राजगीरी जी महाराज. (जूना अखाड़ा), संचालक, श्री महाकालेश्वर विकलांग गऊशाला, हेराहेरी, पटौदी, गुरुग्राम एवं बतौर अध्यक्ष पॉलीट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मदन जिंदल और बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानमन्त्री चन्द्रशेखर के पूर्व सलाहकार एच एन शर्मा सहित कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहेंगे।
अगली कड़ी में संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि हवन प्रक्रिया प्रातः 10:00 बजे और उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत 11:00 बजे के पश्चात संबोधन एवं आशीर्वचन 11:15 बजे तथा कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान का अवलोकन 12.45 दोपहर के बाद सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के लिए 1:00 बजे प्रसाद का समय निश्चित किया गया है।