फरीदाबाद.13 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
ए एंड बी प्रॉपर्टीज के निदेशक अंकित मलिक ने अपने बेटे की कुआं पूजन अर्थात जलवा पूजा संगीत व ढोल की ताल पर गायकों ने रागिनियो से भरे पंडाल में बल्लबगढ़ सेक्टर 62 के सामुदायिक भवन में वीरवार को सभी का मन मोह लिया और उपस्थित दर्शक भी हर्षोल्लास के साथ झूम उठे।
आपको बता दें कि, ए एंड बी प्रॉपर्टी के निदेशक अंकित मलिक से जानकारी ली कि कुआं पूजन की परिभाषा और परंपरा क्या रही है तो उन्होंने बताया कि कुआं पूजन की परंपरा को नवजात शिशु और मां दोनों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना गया है। साथ ही यह भी माना गया है कि इस परंपरा की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से हुई थी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता यशोदा ने कृष्ण जी के जन्म के ग्यारहवें दिन जलवा पूजा की थी यानी जल अर्थात कुआं पूजा किया था। तभी ये परंपरा चली आ रही है और उसी कड़ी में हम भगवान श्री कृष्ण के चरणों का गुणगान करते हुए कुआं पूजन किया है और आज यह कार्यक्रम हमारे लिए उत्सव की भांति है जिसमें हमारे परिजन रिश्तेदार मित्र गणों और सहपाठियों सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य आमंत्रित हुए और एक दूसरे से गले मिलकर उन्होंने हमें आशीर्वाद देते हुए बच्चे के दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर अंकित मलिक के पिताजी सुरेश मलिक ने सभी मेहमानों तथा आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का कार्यभार कर्मवीर नरवाल ने संभाला।
इस अवसर पर हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देओल और पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा के बड़े भाई भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव सुश्री कुमारी शारदा राठौर जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण और ए एंड बी प्रॉपर्टी के निदेशक बंटी शर्मा आकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल संजय दुआ उपप्रधान उमेश ग्रोवर, राजेश चहल जोगिद्र मलिक, रविंद्र दहिया, विनोद भाटी, राम सिंह नेताजी, राजेंद्र सिंह तेजपाल लोहिया पंकज अग्रवाल धर्म चंद गोयल मुकेश चौधरी कपिल जिंदल और पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र नरवाल.लक्ष्य यादव. लक्ष्मण भाटी व कृष्ण मोहन अवस्थी. कृष्ण मोहन स्वामी के अलावा भारी संख्या में लोग भी शामिल रहे।