Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

जनता कैंप में ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने पेंशन नहीं लगने पर अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार             बोले “फरियादी पर मुझे ही तरह आ रहा जो पेंशन नहीं लगने पर यहां तक पहुंचा है”कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चोरी के मामलों में कार्रवाई नहीं करने पर हाउसिंग बोर्ड चौकी इंचार्ज को बदलने के निर्देश दिएऊर्जा मंत्री अनिल विज ने लालकुर्ती से आए परिवार को बदमाश द्वारा लगातार धमकियां देने व कार्रवाई नहीं होने पर पड़ाव थाने के एसएचओ को लगाई कड़ी फटकार, कहा “मैं अम्बाला छावनी में गुंडागर्दी चलने नहीं दूंगा”परिवहन मंत्री अनिल विज ने कालेज छात्राओं की सुरक्षा के लिए अम्बाला से मुलाना तक छात्राओं के लिए अलग से पिंक बस चलाने के निर्देश रोडवेज जीएम को दिएऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज जनता कैंप में जनता की शिकायतों पर कई अधिकारियों को लगाई फटकार, अम्बाला छावनी की सैकड़ों समस्याओं को सुना

ByHUWeb

Dec 2, 2024 #anil vij

चंडीगढ़/अम्बाला, 02 दिसम्बर।

सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और शिकायतों पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समस्या हल करने के दिशा-निर्देश दिए।

जनता कैंप में ज्यादा शिकायतें पेंशन और बिजली विभाग की रही और इन शिकायतों को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज नाराज भी हुए। बुजुर्ग दंपत्ति ने मंत्री अनिल विज को अपनी शिकायत देते हुए कहा कि पेंशन विभाग के कई चक्कर लगाने के बावजूद भी उनकी पेंशन अब तक नहीं लग सकी है जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज खासे नाराज हुए। उन्होंने पेंशन अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि “वह कुछ तो शर्म करें, तुम्हारा विभाग नौकरी के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का है”। उन्होंने कहा विभाग के कार्यालय पहुंचने के बाद भी यदि किसी की सुनवाई नहीं हो रही तो अनिल विज ऐसे लोगों को ठीक करना जानता है। उन्होंने इस मामले में तुरंत बुजुर्गों की पेंशन लगाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा पेंशन लगाने व अन्य कार्यों को लेकर भी पेंशन विभाग की कई शिकायत कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष आई जिनपर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

चोरियों के मामलों में कार्रवाई नहीं होने पर हाउसिंग बोर्ड चौकी इंचार्ज को बदलने के निर्देश व पड़ाव एसएचओ को लगाई फटकार

कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष फरियाद ने हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में उसके घर हुई चोरी का मामला ट्रेस नहीं होने की शिकायत की। उसने कहा कि पुलिस कार्यप्रणाली से वह संतुष्ट नहीं है, इसी बीच मौके पर मौजूद अन्य शिकायतकर्ताओं ने भी इसी क्षेत्र में चोरियों की शिकायत की जिसपर मंत्री अनिल विज ने अम्बाला कैंट थाने के एसएचओ को मामले जांच के निर्देश दिए तथा चौकी इंचार्ज को भी बदलने के निर्देश दिए।

वहीं, लालकुर्ती में दंपत्ति ने शिकायत दी कि कुछ गुंडातत्व उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं और लगातार उनके घर के आगे गुंडागर्दी कर रहे हैं। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने पड़ाव एसएचओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में गुंडागर्दी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और दंपत्ति को परेशान करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

जमीनी मामले में धोखाधड़ी की शिकायत, मंत्री अनिल विज ने एसडीएम को सौंपी जांच

जनता कैंप में महिला फरियादी ने शिकायत देते हुए बताया कि बीडी फ्लोर मील के निकट उन्होंने ओंकार सिंह से प्लाट लगभग 11 लाख रुपए में खरीदा था, जिसमें लगभग 10 लाख रुपए की राशि वह अदा कर चुके हैं। मगर अब आरोपी द्वारा एक लाख रुपए राशि और बढ़ा दी गई है और रजिस्ट्री भी उनके नाम नहीं कराई जा रही है। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने एसडीएम अम्बाला छावनी को जांच के निर्देश दिए।

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कॉलेज छात्राओं के लिए अलग से पिंक बस चलाने के निर्देश दिए

जनता कैंप में फरियादी ने परिवहन मंत्री अनिल विज को बताया कि उसकी बेटी मुलाना कालेज में पढ़ती है वह रोजाना बस से आती-जाती है। उसने कहा कि बसों में कालेज छात्राएं स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं करती जिस कारण छात्राओं के लिए अलग से बस चलाई जाए, इसपर मंत्री अनिल विज ने मौके पर मौजूद रोडवेज विभाग के जीएम को अम्बाला से मुलाना तक स्पेंशल पिंक बस रोजाना चलाने के निर्देश दिए जिनमें केवल छात्राओं की ही एंट्री होगी।

बच्ची पर पेट्रोल से आग लगाने के मामले में महेश नगर एसएचओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

अमन नगर की रहने वाली महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि कुछ शरारती युवकों ने उसकी नन्हीं बेटी पर मुंह से पेट्रोल फूंक एकदम आग लगा दी जिस कारण उसकी बेटी झुलस गई जिसका ईलाज पीजीआई चंडीगढ़ से कराया गया है। इस मामले में उसने महेशनगर थाने में शिकायत की जिसपर कार्रवाई की है। मंत्री अनिल विज ने मौके पर मौजूद एसएचओ महेशनगर को तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

पंजोखरा रोड पर स्ट्रीट लाइटें खराब, खफा मंत्री अनिल विज एक्सईएन से बोले “तुम लाइटें ठीक कराओगे या मैं जांच करवाऊं”

अम्बाला छावनी में कलरहेड़ी से पंजोखरा साहिब रोड तथा तोपखाना से पंजोखरा साहिब रोड की स्ट्रीट लाइटें नहीं जलने व अन्य गांवों में खराब स्ट्रीट लाइटों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंचायती राज के एक्सईएन को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने काफी मेहनत के गांव विभिन्न गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जिसका जनता को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा यदि लाइट नहीं जल रही तो विभाग क्या कर रहा है, वह एक्सईएन से बोले कि “तुम लाइटें ठीक कराओगे या मैं जांच करवाऊं”।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अन्य शिकायतों पर भी विभागीय अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

जनता कैंप के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अन्य शिकायतों पर भी विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला से टूर पैकेज के लिए ऑनलाइन फ्रॉड होने के मामले में महेशनगर थाने के एसएचओ को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उनके समक्ष महिला द्वारा गाड़ी बेचने के मामले में उसे एजेंट द्वारा राशि नहीं देने, प्रताप नगर में नाले के अंदर बिजली के पोल लगे होने, खोजकीपुर में प्लाट के अंदर ट्रांसफार्मर लगा होने, कस्तूरबा कालोनी में बिजली की तारे ढीली होने, खोजकीपुर में तालाब पर कब्जा होने, बब्याल में प्रापर्टी पर कोर्ट का स्टे होने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा बिजली का मीटर लगाने, प्रोफेसर कालोनी में रोड की हालत खराब होने की शिकायत आई जिसपर अधिकारियों को उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी प्रकार, राजकीय कालेज के पीछे ग्वाल मंडी में शौचालय बंद होने, पूजा पेट्रोल पंप के समक्ष प्लाट पर मकान नहीं बनने देने, पंजोखरा साहिब में पानी निकासी व स्कूल में टीचरों की संख्या बढ़ाने, रोडवेज बस चालक द्वारा ऑटो को टक्कर मारने पर कार्रवाई नहीं होने, बीडी फ्लोर मील क्षेत्र में आरोपियों द्वारा धमकियां देने, दयालबाग में घर के आगे ट्रांसफार्मर लगा होने, टुंडला मंडी में पानी की लीकेज होने, बोह निवासी द्वारा कबूतरबाजों द्वारा उससे साढ़े तीन लाख की ठगी होने व अन्य शिकायतें आई जिनपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अम्बाला छावनी एसडीएम सतेंद्र सिवाच, डीएसपी कैंट रजत गुलिया के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *