बल्लबगढ़ 28 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आपको बता दें कि वरिष्ठ समाज सेवी एवं कांग्रेसी नेता पंडित स्वर्गीय श्री गोपीचंद शर्मा के पुत्र पंडित संजय शर्मा ने अपने पोते का नामकरण दौरान मलेरना रोड स्थित मधु वाटिका के नजदीक अपने निवास पर 26 अक्टूबर को विशाल भंडारा किया और विधिवत रूप से हवन प्रक्रिया के साथ धूमधाम से नामकरण के दौरान संगीत की ताल पर भगवान श्री कृष्ण के भजन गाए गए और ढोल की ताल पर हर्षोल्लास के साथ ठुमके भी लगाए।
इस अवसर पर पंडित संजय शर्मा ने बताया कि पोते का नामकरण युवराज हार्दिक नामित हुआ उन्होंने बताया कि विधिवत रूप से नामकरण के दौरान संस्कार से तेज़ तथा आयु की वृद्धि होती है। लौकिक व्यवहार में नाम की प्रसिद्धि से व्यक्ति का अस्तित्व बनता है।
इसके पश्चात् प्रजापति, तिथि, नक्षत्र तथा उनके देवताओं, अग्नि तथा सोम की आहुतियां दी जाती हैं। तत्पश्चात् पिता, बुआ या दादी शिशु के दाहिने कान की ओर उसके नाम का उच्चारण करते हैं। इस संस्कार में बच्चे को शहद चटाकर और प्यार-दुलार के साथ सूर्यदेव के दर्शन कराए जाते हैं।
इस अवसर पर कामना की गई कि बच्चा सूर्य की प्रखरता एवं तेजस्विता धारण करे। गुलाब की पंखुरियां उस पर बरसा कर स्वस्ति वाचन किया जाता है।
इस अवसर पर पंडित संजय कुमार शर्मा के साथ उनके भाई मनोज शर्मा.राजेश शर्मा के अलावा समाजसेवी.बुद्धिजीवी वर्ग और क्षेत्रीय नागरिक भारी संख्या में शामिल थे।