- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया कथा का शुभारम्भ
नूँह/तावड़ू, 20 नवंबर
सुनील कुमार जांगड़ा
गाँव बिस्सर अकबरपुर अकबरपुर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में दिनांक 20 नवम्बर 2023 को गोभक्त श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी के सान्निध्य में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ । इस अवसर पर संस्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के सह-प्रान्तप्रचारक प्रताप जी, कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. डी.पी. गोयल, हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक यशपाल सिंघल, एनआईए के पूर्व डीजी योगेश मोदी, राष्ट्रीय स्वसंसेवक संघ के जिला नूँह के जिला संचालक सुनील जिंदल, सुरेन्द्र गुप्ता पानीपत, विनोद गोयल,बिस्सर गाँव से सरपंच राजबीर शर्मा, तेजपाल, मुकेश शर्मा, नरेश तंवर, भागवत शर्मा, शीशपाल, अशोक यादव द्वारका एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम यजमान पूजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान मीनाक्षी गर्ग एवं कमल गर्ग तथा कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक सेवानिवृत्त आई.ए.एस डॉ. एस.पी.गुप्ता एवं अध्यक्षा शशि गुप्ता रहे । विधि-विधान से पूजन के पश्चात् सभी श्रद्धालु गोशाला पहुँचे जहाँ पर उन्होंने इस गोपाष्टमी के अवसर पर गौ पूजा की एवं गौ माता को सवामणि खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
गौ पूजा के बाद कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें बिस्सर गाँव तथा विभिन्न स्थानों से पहुँची माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
कलश यात्रा व्यास पीठ पर समाप्त हुई जहाँ सभी श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत सहित व्यास पीठ तथा श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी की विधिवत् पूजा-अर्चना कर पुष्पमाला समर्पित की।
उसके बाद इन्द्रेश कुमार,प्रताप जी,डॉ. डी.पी. गोयल,यशपाल सिंघल,योगेश चन्द्र मोदी,डॉ. एस.पी.गुप्ता,शशि गुप्ता सहित सभी माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कथा का शुभारम्भ किया।
संबोधन सत्र में इन्द्रेश कुमार ने कहा कि कामधेनु आरोग्य संस्थान के अधिष्ठाता डॉ. एस.पी.गुप्ता तथा उनकी श्रीमती ने वर्षों की तपस्या और कड़ी मेहनत से इस सुंदर से संस्थान का निर्माण किया है, वह सच में प्रशंसनीय है । अपने वक्तव्य में आगे कहा कि चाहे हिन्दू हो, मुस्लिम हो, सिख हो अथवा ईसाई हो, राम सभी के केन्द्र में है । इसी प्रसंग में जो 22 जनवरी से 27 फरवरी तक अयोध्या में एक दिव्य उत्सव का आयोजन होने जा रहा है । इस कार्यक्रम को इतना दीर्घ बनाने के पीछे का मुख्य कारण यह है कि अनावरण के समय देश-विदेश के सभी गणमान्य व्यक्ति इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनना चाहते हैं किंतु स्थान के अभाव के कारण एक समय पर उपस्थित नहीं हो सकते । मैं इस कथा मञ्च के माध्यम से अनुरोध करता हूँ कि इस आयोजन में सभी अपनी भागेदारी कर इसे सफल बनाएँ ।
इसके बाद ठाकुर जी ने कथा के प्रथम दिवस का शुभारम्भ करते हुए भागवत कथा का माहात्म्य बताते हुए सभी से इस दिव्य कथा का श्रवण करने का आह्वान किया ।