



फरीदाबाद.05 अप्रैल।
मंजू कटारिया.
दिनांक 03.04.2024 को मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना दी गईं कि गांव टीकरी खेडा में राशनडीपो धारक वाहिद व खुर्शीद द्वारा सरकारी राशन का वितरण ठीक प्रकार से ना करके राशन की कालाबाजारी की जा रही है। यदि स्टॉक का भौतिक निरीक्षण किया जाए तो भारी मात्रा में सरकारी राशन की हेराफेरी मिलेगी।
इस सूचना के आधार पर मनीष सहगल डीएसपी के नेतृत्व में सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा श्री सत्यनारायण व गिरीश निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ गांव टीकरी खेडा के राशन डियो का निरीक्षण किया गया था। यह राशन डिपो खुर्शीद के मकान में चल रहा था। मौके पर खुर्शीद हाजिर मिला, जिसने पूछताछ पर बताया कि वाहिद राशनडीपो धारक धौज के पास आस पास के अन्य 4 गांवों की सप्लाई अटैच हैं। गांव टीकरी खेड़ा की सप्लाई वितरण कराने के लिए वह रिकार्ड में नॉमिनी हैं जिस आधार पर वह राशन वितरण कराने में सहयोग करता है। मौका पर गांव के हाजिर लोगो ने बतलाया कि हर माह उन्हें इसी खुर्शीद के मकान से ही राशन मिलता हैं। संयुक्त टीम द्वारा भौतिक निरीक्षण करने उपरांत रिपोर्ट तैयार की गई। पड़ताल पर वाहिद के अन्य राशनडीपो का निरीक्षण किया जाना था, जिसके लिए वाहिद को फोन पर सम्पर्क करके मौका पर हाजिर आने बारे अनुरोध किया गया। जिस पर वाहिद द्वारा स्वयं आने में असमर्थता जताते हुए अपने भाई रॉबिन को राशनडीपो की चाबी देकर भेजा गया। रॉबिन द्वारा खोरी जमालपुर व धौज के राशनडीपो का निरीक्षण कराया गया। जिनकी अलग से रिपोर्ट तैयार की गई। उसके उपरांत संयुक्त टीम द्वारा गांव बीजोपुर व फतेहपुर तगा के स्टॉक का निरीक्षण किया गया। मौका पर दोनो ही गावो के राशनडीपो पर ताला लगा हुआ मिला व रॉबिन ने कहा कि इन गांवों के डिपो की चाबी उनके पास नही है। जिस बारे वाहिद से सम्पर्क किया व काफी देर तक भी वाहिद के ना आने पर दोनो गावो के राशनडीपो पर लगे तालों पर सील लगाई गई और राशनडीपो धारक को सूचना पत्र के माध्यम से सूचित किया व दिनांक 4.4.24 को समय 10 बजे हाजिर आकर राशनडीपो चैक कराने बारे अनुरोध किया गया।
दिनांक 04.04.2024 को संयुक्त टीम द्वारा गांव बीजोपुर व फतेहपुर तगा के स्टॉक का निरीक्षण करने के लिए वाहिद से सम्पर्क किया। वाहिद ने आने में असमर्थता जाहिर की व अपने भाई राबिन को चाबी देकर भेजा व कहा कि कल किसी कारण से चाबियों को दे नही सका था। संयुक्त टीम को दोनो स्थानों पर लगाई गई सील सुरक्षित मिली। निरीक्षण के दौरान गांव धौज में 2 एफ पी एस आईडी व बीजोपुर में एक मशीन आई डी अलाट है। मौका पर स्टॉक का मशीन के अनुसार मिलान किया व अलग से रिपोर्ट तैयार की गई।
उपरोक्त मामले में वाहिद के पास गांव धौज का राशनडीपो अलॉट है व 4 अन्य गाँव खोरी जमालपुर, टीकरी खेड़ा, बीजोपुर व फतेहपुर तगा की राशन सप्लाई अटैच होनी पाई गई है। निरीक्षण पर सभी के स्टॉक का मिलान करने पर कुल 49.45 किवंटल गेंहू कम, 21.32 किवंटल बाजरा कम, 3689 लीटर सरसों तेल कम व 52 किलोग्राम चीनी ज्यादा पाई गई है। राशनडीपो धारक वाहिद द्वारा सरकारी राशन की सप्लाई वितरण में अनियमितता बरतने पर श्री सत्यनारायण की शिकायत पर अभियोग संख्या 68 दिनांक 04.04.2024 धारा 7/10/55 आवश्यक वस्तु अधिनियम थाना धौज फरीदाबाद में अंकित कराया गया है।