Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

तावड़ू .3 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति द्वारा तावडू उपमंडल के ग्राम बिस्सर-अकबरपुर स्थित कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान के अवलोकन एवं मासिक हवन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीर्वचन गरिमामयी उपस्थिति आईआरएस महेश गर्ग बेधड़क भारतीय रेल सेवा एवं अतिरिक्त सचिव,रेल मंत्रालय का स्वागत डॉक्टर एसपी गुप्ता.दीपक जैन.मधेपुरिया.उषा गर्ग ने किया और विशिष्ट अतिथि महंत स्वामी राजगीरी महाराज, (जूना अखाड़ा) संचालक,श्री महाकालेश्वर विकलांग गऊशाला, हेराहेरी, पटौदी, गुरुग्राम का स्वागत आचार्य मनीष शर्मा. संस्थान की उपाध्यक्ष शशि गुप्ता व अंकित जैन ने किया।
जबकि विशिष्ट अतिथि एडिशनल सैशन जज,विक्रांत वैद तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली का स्वागत पूर्व आईपीएस यशपाल सिंघल.संस्थान की अधक्षा शशि गुप्ता व संस्थान के उपाध्यक्ष प्रियंक गुप्ता ने किया।
और गरिमामयी उपस्थिति अखिल भारतीय अनुवत इस्ट.रमेश कांडपाल का स्वागत पायल गुप्ता.रुचिर गुप्ता और पवन जैन ने किया।
और अचल श्री भारती का स्वागत डॉक्टर विनीत.महेंद्र गोयल तावडू. महावीर वोहरा हयातपुर ने स्वागत किया।
जहां पर इस सभी मेहमानों को गौशाला में निर्मित प्रोडक्टों का उपहार भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मंच का संचालन संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने बहुत ही कुशलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईपीएस एवं संस्थान के संस्थापक डॉक्टर एसपी गुप्ता ने संबोधन में कहा कि गौ माता की सेवा का काम बड़े ही धर्म का काम होता है। कामधेनु संस्थान का यह सफर 10 सालो का सफर हैं जो बहुत ही अच्छा रहा है। हमारे इस संस्थान से जुड़े लोगों व ट्रस्टीज का मैं हार्दिक आभार प्रकट करता हूं कि वह गौ सेवा के इस कार्य से जुड़े हुए है उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को एक गाय गोद लेनी चाहिए ताकि गौ माता के चारे इत्यादि का अनुदान एक अनुष्ठान की भांति है उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी नहीं की इसी गौशाला में आप दान करें लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं द्वारा गौशाला में गुप्त दान करते है जो अपने नाम का प्रचार प्रसार करने में यकीन नहीं रखते बल्कि सेवा में भाव रखते हैं गुप्त दान देने वालों की भी संख्या कम नहीं है उनकी आस्था और भाव अटल हैं।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आईआरएस महेश गर्ग बेधड़क न कहा कि मातृत्व जैसे महान भाव एवं समाज हेतु सेवाभाव के महत्व को दर्शाती हुई एक कविता में उन्होंने कहा की “रेस लगा उगते सूरज से बदल जैसे पानी रख, बच्चे महल बना लेंगे तू केवल दाना पानी रख”। साथ ही धरती माँ के सम्मान में पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने आये हुए अतिथिगणों का मन गदगद हो उठा जब उन्होंने कहा की “इतना सुनते ही माँ हसने लगी, बोली पहले भगवन माँ को सहने की क्षमता देता है, और तब कहीं जाकर उसको ममता देता है”। दिल को छू लेने वाली इस कविता को सुनकर सभी अतिथिगणों का मन धरती माँ के अतुलनीय प्रेम भाव से भर गया।
इस अवसर पर आशीर्वचन महंत स्वामी श्री राजगिरी जी महाराज ने कहा कि गाय को माता की उपाधि दी गई है। गाय माता हर मनोकामना को पूर्ण करती है और सेवा भगवान श्री कृष्ण ने भी की उनका एक नाम गोपाल भी है। गौ माता की सेवा करने वाले लोग कभी दुखी नही होते ऐसा हमारे शास्त्रों का कहना है। गौ माता की सेवा से हमे खुशी मिलती है और उन्होंने कामधेनु संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह गौ माता की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एडिशन सेशन जज विक्रांत वैद ने कामधेनु संस्थान के संस्थापक डॉक्टर एस पी गुप्ता जी की सराहना करते हुए कहा की प्रशासनिक सेवा में इतनी मेहनत के बाद भी वे गौसेवा में आये यह बहुत ही बड़ी बात है। उन्होंने कहा की खाटू श्याम जी की कृपा एवं वेदों में वर्णित पूर्ण फल उसे ही मिलता है जो गौसेवा में विलीन हो कर समाज के लिए कार्य करता है। उन्होंने आये हुए सभी गणमान्य अतिथिगणों से अनुरोध भी किया कि वे कामधेनु संस्थान की ही भाँती इससे जुड़कर गौसेवा में अपना अपना योगदान दें।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अणुव्रत ट्रस्ट के रमेश रमेश कांडपाल ने कहा कि गाय माता के सानिध्य मे आते ही शरीर और आत्मा को शांति व ऊर्जा प्राप्त होती है। जिन लोगों को गाय माता का सानिध्य प्राप्त होता है वह ईश्वर के बहुत पास होते है। उनको भगवान का आशिर्वाद प्राप्त होता है। ईश्वर ने आप लोगों को भेजा ही इस लिए है कि आप लोग गाय माता की सेवा कर सके। कामधेनु संस्थान के द्वारा हमे यह सौभाग्य प्राप्त होता है कि हम गौ माता का सानिध्य प्राप्त होता है।
इस अवसर पर अंचल भारती जी ने कहा कि गौ माता की सेवा से डिप्रेशन , सुसाइडल टेंडेंसी और कई प्रकार की बीमारियों की वजह से जो जीवन पद्धति खराब हो गई है उसका समाधान गौ माता की सेवा से इस प्रकार की बीमारियों को ठीक करने का यह संस्थान प्रयास कर रही है और यहां का वातावरण बहुत ही शुद्ध हैं । कामधेनु संस्थान ने गौ माता की सेवा के माध्यम से जीवन पद्धति का सुधार किया है
इस अवसर पर स्वामी विष्णु भक्त दास ने कहा कि गुरु की पत्नी माता है और राजा की पत्नी माता है और पृथ्वी धरती माता है.ब्राह्मण की पत्नी ब्राह्मणी माता है और धेनु भी माता है
इस अवसर पर गौरी शंकर पूर्व निदेशक भारत सरकार.नरेश तंवर बिस्सर, तेजपाल बिस्सर, महेंद्र गोयल तावडू .आदर्श गर्ग.कशिस बंसल. कृष्णा सिंह. आशा विष्णु भगवान गौरव सिंह. दिनेश गोयल. शिवम भारद्वाज.शशि बंसल.तनु बंसल.श्रुति गोयल एवम सागर गोयल के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

https://haryanaudaynews.com/health/1109/

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *