




नई दिल्ली.28 फरवरी।
गौरीश
भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड द्वारा प्राणी मित्र एवं जीव दया समारोह वितरण समारोह का आयोजन 27 फरवरी को
विज्ञान भवन,दिल्ली में किया गया जहाँ पर प्रो.एस.पी.सिंह बघेल, माननीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मन्त्री , जॉर्ज कुरियन, माननीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मन्त्री ,अल्का उपाध्याय, सचिव, पशुपालन और डेयरी विभाग तथा डॉ. अभिजीत मित्र, अध्यक्ष, भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड ने सेवानिवृत्त आई.ए.एस डॉ.एस.पी.गुप्ता को भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में निर्वहन किए गए कार्यकाल के दौरान किए गए असाधारण और समर्पित कार्यों के लिए सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था जिसमें डॉ. गुप्ता ने गोधाम में बनाए जाने वाले पञ्चगव्य निर्मित उत्पादों के विषय में माननीय राज्य मन्त्री,सचिव तथा अन्य महानुभावों को बताया ।
अन्त में राज्य मन्त्री को कामधेनु स्मृति चिह्न तथा गिफ्ट पैक भेंट किया ।